BREAKING NEWS
BUDAUN SHIKHAR
24/09/2019

दिल्ली –
बिहार के CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, मुजफ्फरपुर में काफिले पर स्याही फेंकी गई, काले झंडे दिखाए गए,जमकर नारेबाजी हुई, मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली –
NCR में भूकंप के झटके, जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके, राजौरी, पुंछ में भी भूकंप के झटके, चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके, पंजाब, हरियाणा में भी भूकंप के झटके, पाकिस्तान में भूकंप का केंद्र , 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1, लाहौर से 171 किमी भूकंप का केंद्र।

दिल्ली –
पीओके के मीरपुर में भूकंप से तबाही, भूकंप से 5 लोगों के मौत की खबर, बिल्डिंग गिरने से 50 लोग घायल हैं, मीरपुर में सड़क टूटी,बिल्डिंग क्षतिग्रस्त।

दिल्ली –
टिक टॉक पर अकाउंट बनाने वाली पहली पार्टी बनी AIMIM.

लखनऊ –
कुख्यात संजय कोल की गिरफ्तारी का मामला, पकड़ने वाली पुलिस टीम को इनाम मिलेगा, शासन पुलिस टीम को 1 लाख का इनाम देगी, बबुली कोल गैंग का खूंखार सदस्य है संजय, संजय कोल एक लाख का इनामी बदमाश था, असलहा समेत भारी मात्रा में कारतूस मिला था, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी इनाम देंगे, अवनीश अवस्थी ने पुलिस टीम की सराहना की।

लखनऊ –
मध्यांचल XEN जौहरी की सीएम कार्यालय में हुई शिकायत, जौहरी को 3 डिवीजन का XEN बना रखा है, वीएस जौहरी की विधायक ने शिकायत की, लेसा बरेली और लखनऊ का जौहरी पर चार्ज, मध्यांचल के सिविल कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप, अपने डिवीजन के जिलों में नहीं पहुंचते जौहरी, उन्नाव MLA ने भ्रष्टाचार के जांच की मांग की।

मुजफ्फरनगर –
मास्टर विजय सिंह का धरने का मामला, सपा नेता अतुल भी धरने पर पहुंचे, भूमाफियाओं के खिलाफ धरने पर बैठे, 24 सालों से धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह, भाकियू,बीजेपी,सपा अन्य दल के नेता पहुंच रहे, शिव चौक पर अखंड ज्योत के साथ धरना जारी।

बुलंदशहर –
त्योहारों के मद्देनजर बुलंदशहर में धारा 144 लागू की गई, 24 नवम्बर तक जारी रहेगी धारा 144.

मैनपुरी –
छात्रा अनुष्का पांडेय की मौत का मामला, अनुष्का के माता पिता का दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी, STF जांच कराने से संतुष्ट नहीं है परिजन, सीबीआई जांच की मांग पर अड़े माता पिता, नवोदय विद्यालय में हुई थी छात्रा की मौत।

मेरठ –
कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, आग लगने से बाजार में मचा हड़कंप, आस पास की दुकानें खाली कराई गईं, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझा रहीं, भीषण आग से लाखों के नुकसान की आशंका, सदर के कालीमाई मंदिर के पास लगी आग।

बुलंदशहर –
जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, घसीटते हुए डॉक्टर के पास इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा घायल बुजुर्ग, बुजुर्ग के एक पैर पर चढ़ा है प्लास्टर, स्ट्रेचर मुहैया नहीं करा सका मेडिकल स्टाफ, बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बुलन्दशहर जिला अस्पताल का मामला।

नोएडा –
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लगा झटका, 2 बिल्डरों की वसूली पर कोर्ट ने लगाई रोक, गौड़ बिल्डर,रुद्रा बिल्डर को मिली बड़ी राहत, बिल्डरों पर प्राधिकरण ने करोड़ों का प्रतिकर लगा रखा था, 64.7 बढ़े मुआवजे पर प्राधिकरण ने लगाया था, कोर्ट ने प्राधिकरण को दिया बड़ा झटका।

गाजियाबाद –
पटाखे बनाने वालों के लाइसेंस नहीं होंगे जारी, गाजियाबाद,फर्रुखनगर में बनाये जाते पटाखे, एडीएम सिटी ने जारी किए आदेश।

गाजियाबाद –
नकली ट्रैक सूट बनाने वाली कंपनी पर पुलिस और प्रशासन टीम ने की छापेमारी, ब्रांडेड कंपनियों के नकली ट्रैक सूट बन रहे थे, लाखों के बड़ी ब्रांड के नकली ट्रैक सूट बरामद, नामी कम्पनी की शिकायत पर पड़ा छापा, 40 लाख से ज्यादा के नकली कपड़े बरामद, लोनी के DLF शंकर विहार कॉलोनी का मामला।

शाहजहांपुर –
चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने का मामला, पीड़िता का नाम रंगदारी मांगने में शामिल पीड़िता ने अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की, 26 सितंबर को अग्रिम जमानत पर सुनवाई, HC ने अग्रिम जमानत पर विचार से मना किया था।

गोंडा –
मनचले की चप्पलों से पिटाई का मामला, पुलिस ने आरोपी मनचले को हिरासत में लिया, पीटने वाली महिला से पुलिस ने की पूछताछ, मनचले को पीटने वाली महिला का बयान, ‘कोई अगर छेड़ेगा तो उसे छोडूंगी नहीं’, कोतवाली नगर पुलिस पूरे मामले में जुटी।

गाजीपुर –
गाजीपुर में नाव पलटने का मामला, घटना के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, डीएम का 12वीं तक स्कूल बंद का आदेश, बाढ़ क्षेत्रों में 12वीं तक कॉलेज बंद रहेंगे, 25,26 सितंबर को बंद करने का आदेश।

कौशाम्बी –
गैंगरेप के आरोपी और पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी छोटका घायल, नाबालिग लड़की से सरांय अकिल इलाके में गैंगरेप किया था, 25-25 हजार का इनाम हुआ था घोषित, पिपरी के रावतपुर चौकी इलाके में मुठभेड़।

चंदौली –
अलीनगर पुलिस,क्राइम ब्रांच की ARTO कार्यालय पर छापेमारी, एसपी को लगातार ARTO आफिस पर दलालों की शिकायतें मिल रही थीं, दर्जन भर दलालों को पुलिस टीम ने पकड़ा, कई दुकानों से बड़ी संख्या में लैपटॉप बरामद, अलीनगर गनख्वाज इलाके में है ARTO आफिस।

सुल्तानपुर –
तहसील गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन का मामला, तहसीलदार लम्भुआ जितेंद्र की तहरीर पर केस, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पर केस, 150 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, पिछले 34 दिन से किसान दे रहे थे धरना, लम्भुआ तहसील का मामला।

बांदा –
3 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, बच्ची के नाजुक अंगों को किया गंभीर जख्मी, पुलिस ने बच्ची का मेडिकल रिपोर्ट कराया, गंभीर हालत में बच्ची अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

बागपत –
NDRF ने रेस्क्यू कर निकाला युवती का शव, दो दिन पूर्व यमुना में डूब गई थी युवती, 8 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिला शव, खेत जाते यमुना में डूब गई थी युवती मोनिका, पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजवाया, बड़ौत क्षेत्र के इस्लामपुर गांव की घटना।

मुजफ्फरनगर –
मदरसा आधुनिक शिक्षकों ने की इच्छामृत्यु की मांग, 72 माह से ना सैलरी, ना ही मानदेय मिला, शिक्षकों ने परिवार समेत इच्छामृत्यु मांगी, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर की इच्छामृत्यु।

कानपुर –
शार्प शूटर शब्लू की साइट पर छापेमारी, चमनगंज टॉप टेन डी-2 गैंग का शार्प शूटर है, सट्टा खेलते पकड़ा गया शातिर का भाई शीमू, शातिर शब्लू और कुछ साथी मौके से फरार, बजरिया पुलिस की शातिर के भाई को पकड़ा, सट्टा संचालक वेद प्रकाश उर्फ वेदा का करीबी है।

कानपुर –
आर्मी इंटेलिजेंस ने फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल को पकड़ा, मॉल रोड निवासी धीरज पांडेय को किया गिरफ्तार, फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर लोगों से ठगी की, कर्नल की ड्रेस पहन ऑरेंज अलर्ट में घुसा आरोपी,
आर्मी ने आरोपी को कैंट पुलिस के किया हवाले।

जौनपुर –
शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात, गर्भवती होने पर युवक ने शादी से किया मना, आरोपी के खिलाफ मछलीशहर में केस दर्ज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *