हापुड़, एजेंसी भारतीय जनता पार्टी की बिजनौर से रवाना होने वाली जनविश्वास यात्रा मंगलवार को हापुड़ पहुंची। हापुड़ के गढमुक्तेश्वर में इसका स्वागत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। नड्डा ने इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित किया और उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी थी।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने पहले 15 वर्ष तक सत्ता में रही पार्टियों ने सिर्फ अपने विकास पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में लम्बे समय तक रही समाजवादी पार्टी का इतिहास ही निराला है। हर जिले में इनके एक-दो बाहुबली हैं। इसके साथ ही दंगे और भ्रष्टाचार इनके राज में चरम पर रहा। भाजपा सरकार में आज पूरा उत्तर प्रदेश दंगा रहित है। उन्होंने कहा कि हमारे अखिलेश भाई कभी-कभी यात्रा में निकलते हैं, फिर क्वारंटाइन हो जाते हैं। अखिलेश जी की यह जो यात्रा होती है, वो होती है ‘झांसा की यात्रा’।

नड्डा ने कहा कि आपको मालूम होगा कि अखिलेश के एक मंत्री अभी भी जेल में हैं। खनन माफिया, यह तो खनन माफिया के नाम से जाने जाते थे। खुद बाहर और दूसरे जेल में, इनके मंत्री जेल में हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं आज रुपये किसी और के पकड़े जा रहे हैं और तबियत किसी और की खराब हो रही है। उनका था गुंडाराज, माफियाराज और हमारा है समता राज, हमारा है सर्वांगीण विकास राज।

जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे यहां देश में बहुत किसान नेता हुए। पहले किसानों के लिए सालाना बजट मात्र 23 हजार करोड़ रुपये होता था, लेकिन मोदी जी किसान के लिए एक लाख 23 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया। उन्होंने कहा कि यह हापुड़ और यहां का गांव नूरपुर जो स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी का जन्मस्थान है, ऐसी पवित्र भूमि को मैं नमन करता हूं और हम सब लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हम सत्ता में कुर्सी से चिपकने नहीं आये हैं। हम कुर्सी के माध्यम से अपने विचार को ताकत देने आए हैं और जनता की तस्वीर और तकदीर बदलने आये हैं। हमारी पार्टी सत्ता में बैठने के लिए नहीं आई है, कुर्सी के साथ चिपकने के लिए नहीं आई है। हमारी पार्टी कुर्सी पर बैठकर मोदी जी के नेतृत्व में विचार और दृष्टि से भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए आई है। आज मोदी जी कानपुर की जनता को मेट्रो रेल सेवा समर्पित कर रहे हैं। कहीं एक्सप्रेस-वे, कहीं एयरपोर्ट, कहीं एम्स, कहीं हॉस्पिटल इन सभी को जनता को समर्पित करने का दम अगर दिखाया है तो वो मोदी जी के आशीर्वाद ने और योगी जी की सरकार ने करके दिखाया है।

नड्डा ने कहा कि जनसभा में मैं देख रहा हूं कि एक-एक साथी छाती चौड़ी करके जनविश्वास यात्रा में आया है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि किसी भी अन्य राजनीतिक पार्टी का नेता कभी भी विश्वास यात्रा नहीं निकाल सकता। वो इसलिए नहीं निकाल सकता, क्योंकि उन्होंने जो कहा है हमेशा उसके विपरीत काम किया है लेकिन भाजपा की संस्कृति है,ये मोदी जी ने ही लोगों को सिखाया है कि आज रिपोर्ट कार्ड लेकर भाजपा का कार्यकर्ता गली-गली और द्वारे-द्वारे जनता को बताने निकला है कि जो कहा था वो किया है, वो करके दिखाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *