नई दिल्ली, एजेंसी : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को नई दिल्ली में कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर भारतीय दृष्टिकोण साझा किया।
जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति का तेजी से बिगड़ना एक गंभीर मामला है। एक शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान के लिए आवश्यक है कि समाज के सभी वर्गों के अधिकारों और हितों को बढ़ावा दिया जाए और उनकी रक्षा की जाए।
वहीं इससे पहले शुक्रवार को कतर के दूत और भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) में संयुक्त सचिव जे पी सिंह के बीच भी अफगानिस्तान में स्थिति पर चर्चा हुई थी। बता दें कि कतर की राजधानी दोहा अंतर-अफगान शांति वार्ता का स्थल रही है। खाड़ी देश अफगान शांति प्रक्रिया में भूमिका निभा रहा है।