नई दिल्ली : आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी  ने मणिपुर में अपने ही सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी  को बड़ा झटका दिया है। एनपीपी नेता व राज्य के युवा व खेल मामलों के मंत्री लेतपाव हाउकिप  बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री व मणिपुर के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव  राष्ट्रीय प्रवक्ता व मणिपुर के संगठन प्रभारी संबित पात्रा और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में हाउकिप ने भाजपा मुख्यालय  में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा में शामिल होने के बाद लेतपाव हाउकिप ने कहा कि, मुझे लगता है कि, पीएम मोदी की नेतृत्व में उत्तरपूर्वी क्षेत्र और मणिपुर का और बेहतर विकास होगा। मणिपुर में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। साठ सदस्यीय राज्य विधानसभा के पिछले चुनाव में एनपीपी ने चार सीट पर जीत दर्ज की थी। एनपीपी पूर्वोत्तर में भाजपा की प्रमुख सहयोगी है और मणिपुर की एन बिरेन सिंह सरकार में उसके दो मंत्री भी हैं।

भारतीय जनता पार्टी में इस समय लगातार पार्टी जॉइन करने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया   ने भी दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। मोगिया के साथ कांग्रेस के मौजूदा विधायक फतह सिंह बाजवा और मौजूदा विधायक बलविंदर सिंह लड्डी भी भाजपा में शामिल हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *