नई दिल्ली, एजेंसी : देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। सिब्बल ने भाजपा नेताओं और मंत्रियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले दिनों भाजपा के मंत्री ने कहा था कि आमदनी बढ़ी तो महंगाई भी बढ़ेगी, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि आमदनी आम लोगों की नहीं, बल्कि भाजपा के मंत्री की बढ़ी है। ईंधन, रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। उन्हें देश के गरीबों की चिंता नहीं है। वह तो जाति और धर्म की राजनीति करते हैं। सिब्बल ने कहा कि जनता सब देख रही है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में लोग सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से होगी।