मुंबई, एजेंसी।  : महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा फिक्र ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और वैक्सीन की कमी को लेकर है। हालात संभल नहीं पा रहे हैं, लेकिन इस मुश्किल वक्त में भी सरकार को अपनी इमेज की फिक्र ज्यादा पड़ी है। शायद इसीलिए पेशेवरों की कमी का हवाला देकर डिप्टी सीएम अजित पवार के सोशल मीडिया अकाउंट संभालने का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को दे दिया गया है। हालांकि, इस मामले पर अजित पवार ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

सरकार के निर्देश- सीएम और डिप्टी सीएम ऑफिस के मैसेज एक न हों

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से बुधवार को जारी ऑर्डर में कहा गया है कि ये कंपनी ट्विटर, फेसबुक, ब्लॉग, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखेगी। अगर जरूरत पड़ी सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय (DGIPR) उस एजेंसी को और पैसा उपलब्ध करा सकता है, जोकि पहले ही मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के लिए काम कर रही है।

GAD से ये भी कहा गया है कि अब यह भी निश्चित करना होगा कि मुख्यमंत्री कार्यालय और उपमुख्यमंत्री कार्यालय से सोशल मीडिया पर जारी मैसेज एक जैसे न हों। कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार की DGIPR के पास सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने वाले पेशेवरों की कमी है, जिसकी वजह से बाहरी एजेंसी को यह काम सौंपा गया है।

1200 लोगों का स्टाफ है DGIPR के पास, सालाना बजट 150 करोड़

सरकार के इस फैसले की आलोचना भी शुरू हो गई है। कुछ सीनियर अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला सिर्फ अजीत पवार की इमेज बिल्डिंग के लिए लिया गया है। वह भी तब जब महाराष्ट्र के सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय (DGIPR) के पास 1200 लोगों का स्टॉफ है। विभाग का सालाना बजट तकरीबन 150 करोड़ रुपए का है। DGIPR राज्य के सभी मंत्रालय, मंत्री, सरकारी ऑफिसों से जुड़े वरिष्ठ लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करता आया है।

CMO का सोशल मीडिया अकाउंट भी देखती है प्राइवेट एजेंसी

रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने के लिए पहले ही जुलाई 2020 में एक बाहरी एजेंसी हायर की थी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एजेंसी की नियुक्ति करते समय ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया अपनाई गई थी।

भाजपा बोली- वैक्सीनेशन के पैसे नहीं, वाहवाही के लिए करोड़ों का खर्च

महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के बाद भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा, ‘महा विकास अघाड़ी सरकार उपमुख्यमंत्री की पीठ थपथपाने के लिए 6 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। यह सरकार कह रही है कि उसके पास वैक्सीनेशन के लिए पैसे नहीं है, लेकिन अब वह खुद की वाहवाही के लिए करोड़ों खर्च कर रही है।’

भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा, ‘सिर्फ डिप्टी CM ही नहीं, पिछले कुछ दिनों के दौरान बॉलीवुड की कुछ हस्तियां 2 से 3 लाख रुपए लेकर महाराष्ट्र सरकार की प्रशंसा करने वाले ट्वीट कर रही हैं। विधानसभा में इस मुद्दे को बॉलीवुड की हस्तियों के नाम व सबूत के साथ उठाऊंगा। सभी आदित्य ठाकरे को एक हीरो के रूप में दिखाना चाहते हैं।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *