नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से लिखित तौर सवाल किया है कि वहां कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कौन से बेहतरीन कदम उठाए गए। बता दें कि तमिलनाडु का टैक्सी एंबुलेंस, राजस्थान में मोबाइल OPD के अलावा 12 अन्य ऐसी पहल की गई। राज्यों को लिखे गए पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 18 मई और 20 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोविड प्रभावित जिले के जिला कलेक्टरों व म्युनिसिपल कमिश्नरों से हुई बात का भी जिक्र किया।
इसके अलावा राज्यों को लिखे गए पत्र में स्वास्थ्य संचिव ने कोविड केयर सेंटरों, आइसोलेशन सेंटरों के अलावा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में RWAs की ओर से किए जा रहे सहयोग की भी सराहना की। आयुष मंत्रालय का भी उल्लेख किया गया जिसमें आयुष दवाओं, आयुष स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा आयुष काढ़ा आदि के बारे में बताया गया।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘राज्यों में कोविड-19 प्रबंधन के तहत उठाए गए कदम सराहनीय हैं।’ स्वास्थ्य सचिव ने राजस्थान के बीकानेर स्थित अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की बर्बादी को लेकर ऑक्सीजन मित्र के प्रावधानों, गांवों में मोबाइल OPD की व्यवस्था व ग्रामीण इलाकों में RAT और RT-PCR घर-घर टेस्टिंग का जिक्र किया। उनके अनुसार इन सभी पहलों से कोविड संक्रमितों का आंकड़ा कम हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में उठाए गए इस कदम से एक माह के भीतर पॉजिटिविटी की दर 38 फीसद से कम होकर 2.8 फीसद पर आ गई। इस पत्र में ऑक्सीजन नर्स का उल्लेख भी किया गया जो केरल के अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता को सुनिश्चित कराती हैं।
शुक्रवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 14,82,754 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,18,79,503 हो गया। वहीं 24 घंटों में COVID-19 के 2,59,591 नए मामले आए और 4,209 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,60,31,991 हो गई और कुल मौतों की संख्या 2,91,331 हो गई है।