नासिक : महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य के नासिक जिले के आदिवासी अंचल के शेंद्रिपाड़ा गांव में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने बांस के पुल की जगह बने लोहे के पुल पर चलकर देखा। उन्होंने गांव में नल जल योजना का भी जायजा लिया।
ठाकरे ने गांव की महिलाओं से बातचीत कर क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर चर्चा की। लंबे समय से गांव के लोग जान जोखिम में डाल कर बांस के पुल से नदी पार करते थे। इसकी जगह अब लोहे का पुल बनाया गया है। गांव में नलों से पानी की सुविधा शुरू होने पर महिलाओं ने खुशी जताई।