BUDAUN SHIKHAR
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव से चुनाव प्रचार शुरू किया। जलगांव में अपना भाषण पूरा करने के बाद पीएम भंडारा के साकोली पहुंचे।पीएम मोदी ने सकोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पांच साल पहले जब मैं विधानसभा चुनाव के लिए आपके बीच आया था तो मैंने कहा था कि आप महाराष्ट्र में अवसर दीजिए, हम आपको स्थिर सरकार और सशक्त नेतृत्व देंगे। देवेंद्र फडणवीस के रूप में मजबूत नेतृत्व महाराष्ट्र को मिला है।’
पीएम ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बांटने और छांटने वाली राजनीति अब अतीत हो गई है और इसका ट्रेलर 2014 में आपने दिखा दिया था और इस चुनाव में आप लोग पूरी फिल्म दिखाने वाले हैं। पीएम मोदी ने सकोली में कहा कि आज हमारी हर नीति, हर रणनीति- जनकल्याण से राष्ट्रकल्याण की है, जन अभियान से राष्ट्रनिर्माण की है। उन्होंने कहा, ‘चाहे गरीबों के घर का और शौचालय का निर्माण हो, हर घर में बिजली का कनेक्शन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज मिले। इन सभी योजनाओं के केंद्र में गरीब और सामान्य जन है।’