BUDAUN SHIKHAR

National

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने आपसे पहले जो वादा किया था आप ही बताए कि वह पूरे हुए या नहीं। उन्होंने वादे याद दिलाते हुए कहां कि तब मैंने ये कहा थी कि भारत में ऐसी सरकार होनी चाहिए जो आंख से आंख मिलाकर बात कर सके। वह सरकार आपके सामने है। मोदी ने आंतकवाद पर हमला करते हुए कहा कि वो लोग कल हमे डराते थे ,पर आज उनकी हालत देख लें। मोदी ने भारत की सैना की प्रशंसा करते हुए कहां कि हमारी सरकार ने सैना को तेजस की सेवा दी है। बुलट प्रूफ जाकेट भी सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मोदी ने कहा कि वन पेंशन वन रेंक का जिम्मा भी लोगों ने मुझे ही दिया । सैनिकों की सेलरी और पेंनश की सुविधाओं पर कार्य किया गया । शहीदों के लिए देश में स्मारक नहीं था ,सैना के वीर जवानों का देश पर कर्ज था जो हम नहीं चुका पाएं थे। उन्होंंने कहा कि हमारे पुलिस के जवान सामान्य नागरिकों की सेवा करते करते 33000 शहीद हुए है। इनका भी स्मारक नहीं बनाया गया था ये भी मोदी सरकार को ही दिल्ली में बनाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *