BUDAUN SHIKHAR

NATIONAL
13-10-2019
दिल्ली


केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह पर एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म को लेकर पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।

फिल्म का नाम ‘हर गरीब-जरूरतमंद की आवाज हूं, हां मैं गिरिराज हूं’ रखा गया है। फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद यह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गया है। फिल्म के पोस्टर में गिरिराज सिंह दिखाई दे रहे हैं। उनकी तीन तस्वीर पोस्टर में है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फिल्म के पोस्टर की मानें तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर बनने वाली यह फिल्म एक शॉर्ट फिल्म होगी। इस फिल्म को दिनकर फिल्म प्रोडक्शन की ओर से बनाया जा रहा है। वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर रघुबीर सिंह हैं। गिरिराज सिंह की बात करें तो वे बिहार के बेगूसराय से सांसद हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार को पराजित किया था। सांसद होने के अलावा गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री भी हैं। वहीं, बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं में भी शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *