BUDAUN SHIKHAR
लखनऊ
तेरह नए products को लॉंच किया गया, छह प्रमुख नए Announcements किए गए और 18 ToTs यानि Transfer of Technology हुए हैंI
उन्होंने अपने संबोधन में कहा_
कुल 200 से अधिक समझौते लखनऊ में हुए हैं। यह सफलता अभूतपूर्व है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
आज जिन MoUs पर हस्ताक्षर हुए हैं उनमे से हर MoU कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक सिद्ध होगा।
यह निर्यात के अवसर बढ़ाने के साथ साथ निर्माण के नए क्षेत्रों को खोलने में मदद करेगा।
वर्ष 2024 तक 5 अरब डालर का रक्षा निर्यात का लक्ष्य हम अवश्य प्राप्त करेंगे।
लखनऊ :-
डिफेंस कारीडोर के लिए डीआरडीओ…
आईआईटी कानपुर, बेल, टाटा टेक्नोलॉजी, त्रिवेणी इंजीनियरिंग सहित कई कंपनियों से करार…
कुल 40 करार पर आज हस्ताक्षर…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुवा करार ….
लाकहेड मार्टिन और बीईएल के बीच करार..
लखनऊ की पीटीसी इंडस्ट्रीज के साथ भी करार….
उत्तर प्रदेश व drdo के बीच mou हुआ साइन…
drdo द्वारा निर्मित मैन माउंटेड कूलिंग सिस्टम , ऑप्टिकल टारगेट लोकेटर 600 , हाई पावर LI _ion बैटरी , कॉम्बैट फ्री फाल सिस्टम के लिए हुआ mou साइन…
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने किया mou एक्सचेंज ….
बंधन कार्यक्रम के तहत इंटीग्रेटेड बॉडी आरमोर को भी मिला क्लीयरेंस…
डिफेंस एक्सपो में 3rd जनरेशन अमोघ 3 एन्टी टैंक गाइडेड मिशाइल को किया गया लांच …
जिसकी मारक क्षमता 200 मीटर से 2.5 किलोमीटर है …
डिफेंस मेले में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ कंसल्टेंसी के लिए करार…
अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ करार…