मुंबई : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 96वें स्थापना दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि अगर मोहन भागवत कुछ बोलते हैं, तो उनकी बात का महत्व है। वह कहते हैं कि ड्रग्स का पैसा देश विरोधी गतिविधियों में प्रयोग किया जा रहा है। तो देश में सरकार का नेतृत्व कौन कर रहा है?
संजय राउत ने आगे कहा कि नोटबंदी के समय पीएम मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से आतंकवादियों और ड्रग्स माफियाओं को झटका लगेगा, उनके पास पैसा नहीं बचेगा और आज मोहन भागवत कहते हैं कि ड्रग्स का पैसा देश के खिलाफ प्रयोग हा रहा है, तो इसका महत्व है।
क्या कहा था मोहन भागवत ने
देश में छिड़े ड्रग्स कांड में किसी का नाम न लेते हुए मोहन भागवत ने कहा था कि युवाओं को नशे की आदत लग गई है। उच्च से निम्न वर्ग के लोग इस व्यसन में हैं। ड्रग्स का पैसा देश विरोधी गतिविधियों में प्रयोग हो रहा है। सरकार को इसके खिलाफ ठोस नीति बनानी चाहिए। उन्होंने ओटीटी और सोशल मीडिया पर भी तंज कसा था। कहा था कि ओटीटी और सोशल मीडिया के कंटेंट पर नियंत्रण नहीं रह गया है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और एक नीति निर्धारित करनी चाहिए।