नई दिल्ली, एजेंसी : संसद के शीतकालीन सत्र में गृह मंत्रालय ने राज्यसभा को बताया कि धारा 370 के निरस्त होने के बाद घाटी से कोई भी कश्मीरी पंडित व हिंदू विस्थापित नहीं हुआ है। बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ‘राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के मुताबिक, कश्मीरी पंडित व हिंदू के विस्थापित होने की ऐसा कोई सूचना नहीं है और न ही यहां कोई दंगा हुआ है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद 5 अगस्त 2019 से 30 नवंबर 2021 तक 366 आतंकियों को मार गिराया गया है। 96 नागरिकों ने जान गई है जबकि 81 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं।

गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में बताया कि 2018-2020 के बीच हुए दंगों के दौरान कुल 101 लोगों की मौत हो गई और 3366 लोग घायल हुए। वहीं, गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर ड्रग्स मिलने के सवाल पर गृह मंत्रालय ने कहा कि एनसीबी रिकॉर्ड के मुताबिक, 2988.21 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती से पहले गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से कोई ड्रग्स जब्त नहीं किया गया था। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (कार्यकारी) के पद पर रिक्तियों को भरने के लिए सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों से विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 490 उम्मीदवारों (2016 और 2018 में) का चयन किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *