BUDAUN SHIKHAR
शिमला
18 अक्तूबर, 2019

       हिमाचल प्रदेश रेडक्राॅस अस्पताल कल्याण अनुभाग की बैठक रेडक्राॅस की प्रदेश अध्यक्षा डाॅ. साधना ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर गत बैठक की समीक्षा की गई और समिति के सदस्यों द्वारा रेडक्राॅस की गतिविधियों के सम्बन्ध में विभिन्न अस्पतालों के किए गए दौरों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में रेडक्राॅस के माध्यम से लगाए जाने वाले वार्षिक मेले की आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर डाॅ. साधना ठाकुर ने कहा कि रेडक्राॅस के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाईयों के बारे में सभी सदस्य आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक से सम्पर्क करें, ताकि रेडक्राॅस के माध्यम से सही दवाईयां जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को जनऔषधी केन्द्रों से अधिक से अधिक दवाईयां दिलाई जाएं।
उन्होंने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि अपने क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल को गोद लें और उसे रेडक्राॅस के माध्यम से माॅडल स्कूल बनाने के लिए कार्य किया जाए जिसके लिए सम्बन्धित स्कूल में स्वच्छता, नशे के प्रति जागरूकता, डेंटल हाईजीन इत्यादि के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए। गोद लिए जाने वाले स्कूलों के बार-बार दौरे कर उनमें चलाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को रिकाॅर्ड भी किया जाए, ताकि उन्हें माॅडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा सके। स्कूलों में बच्चों के साथ उनके माता-पिता की भी काउंसलिंग की जाए, ताकि बच्चों की रूचि के अनुसार उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।
उन्होंने रेडक्राॅस समिति के सदस्यों से आह्वान किया कि स्कूलों में जाकर वहां पाई जाने वाली विभिन्न समस्याओं की पहचान करें और उनका रेडक्राॅस के माध्यम से समाधान करने का प्रयास किया जाना चाहिए। किसी स्कूल में अध्यापकों की कमी पाई जाती है तो सम्बन्धित विषय विशेषज्ञ की सेवाएं स्कूलों में बच्चों को उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएं, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। स्कूलों में गरीब वर्ग के बच्चों की पहचान की जाए, ताकि रेडक्राॅस के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान कर उनकी पढ़ाई पूरी करने में सहयोग किया जा सके और इस कार्य में गति लाई जाए।
डाॅ. साधना ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल काॅलजों को पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए विभिन्न मेडिकल काॅलजों में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत मण्डी जिला के नेरचैक मेडिकल काॅलेज, हमीरपुर मेडिकल काॅलेज और कांगड़ा जिला के टांडा मेडिकल काॅलेज में विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण किया गया है जिसमें पंचवटी के पौधों सहित विभिन्न प्रकार के लगभग 200 पौधें लगाए गए है।
डाॅ. साधना ने कहा कि जिला स्तर पर लगाए जाने वाले रेडक्राॅस मेलों को जिला से बाहर निकालकर उप-मण्डल व ब्लाॅक स्तर पर आयोजित किया जाए ताकि इन मेलों को गांव तक पहंुचा जा सके। उन्होंने बताया कि जिला मण्डी में जिला स्तर पर मनाया जाने वाला रेडक्राॅस मेला इस वर्ष सुदंरनगर उप-मण्डल में मनाया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से रेडक्राॅस से अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने का आहवान भी किया।
इस अवसर पर राज्य रेडक्राॅस सोसायटी की उपाध्यक्षा फिरोजा विजय सिंह, अवैतनिक सचिव पूनम चैहान, सोसायटी के महासचिव पी.एस. राणा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *