BUDAUN SHIKHAR

हरिद्वार

रिपोर्ट -सन्नी वर्मा

हरिद्वार 21 नवंबर जल संस्थान जल निगम पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग नमामि गंगे विभागों के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से चंडी घाट मार्ग पुराने ललतारा पुल पेयजल के पाइप के लिकेज से सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे ओपन होकर आने-जाने वाले वाहन के यात्रियों को चोटिल होना पड़ रहा है, वही शुद्ध पेयजल के लिकेज होने के कारण सारा पानी गंगा में गंदा होकर बहरा है | अधिकारियों की लापरवाही और अंधेकी के खिलाफ पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मानव श्रृंखला बनाकर अधिकारियों को चेताते हुए चेतावनी दी और जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने मांग की 36 घंटे के अंदर अंदर शुद्ध पेयजल की लिकेज की मरम्मत कराकर पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण कराएं और नमामि गंगे सिंचाई विभाग इसकी निगरानी करें यदि इस मामले को संज्ञान में अधिकारियों द्वारा नहीं लिया गया तो स्थित घटनास्थल पर ही अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा ।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा सालों से जल निगम जल संस्थान की लापरवाही की वजह से शुद्ध पेयजल के लिकेज होने के कारण वह पानी गंदा होकर , गंगा में जा रहा है और तमाम आए श्रद्धालु की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा की कई बार अधिकारियों को दूर संचार के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से चंडी घाट मार्ग स्थित क्षतिग्रस्त घटनास्थल पर कोई भी अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है इससे प्रतीत होता है कि सरकार को बदनाम करने की नीति से जो अधिकारी इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ मुख्यमंत्री संज्ञान लेकर उन्हें कार्यमुक्त करें क्योंकि आने वाले 2021 के कुंभ को दृष्टिगत यह मुख्य मार्ग से साइया मैं साधु संतों का आवागमन मुख्य रूप से बना रहता है और रोज हजारों गाड़ियां हाईवे से शहर को इस मार्ग से जोड़ती हैं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व निकम्मे पन के कारण आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है ।
प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करते श्रमिक नेता भूपेंद्र राजपूत, मनोज मंडल, ओमप्रकाश भाटिया ने संयुक्त रूप से कहा की कुंभ मेला अधिकारी जिलाधिकारी को जनहित में चंडी घाट मार्ग स्थित सीधी रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर जो पेयजल की लिकेज होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे ओपन हो रहे हैं इन समस्याओं की समीक्षा कर इनकी मरम्मत के काम के लिए लक्ष्य निर्धारित कर जनता को राज्य सरकार के संरक्षण में जन कल्याणकारी योजना सड़क शिक्षा स्वास्थ्य मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए निरंतर अभियान चलाने चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को अमल में लाना होगा । उन्होंने चेतावनी दी यदि 36 घंटे के अंदर अंदर स्थित घंटनास्थल का संज्ञान नहीं लिया गया तो सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय प्रशासन की होगी।
पुराने ललतारा पुल स्थित रेलवे रोड मार्ग शुद्ध पेयजल लिकेज की मरम्मत व पूर्ण निर्माण की मांग करते प्रदर्शनकारियों में अनिल कुमार बिष्ट, जय सिंह रावत, सुबोध भंडारी, आर एस रतूड़ी ,राम सिंह कश्यप ,ओमप्रकाश कालिया, श्याम कुमार सक्सेना ,विजय मलिक, जितेंद्र सिंह ,ओमपाल ओम प्रकाश ,अशोक शर्मा, मुकेश शर्मा, जितेंद्र, विक्की गुप्ता, राजेंद्र मनोज, छोटे लाल शर्मा, मोहनलाल आदि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *