कोरोना काल में भी हम और आपमें से बहुत से लोग ऑफिस जाने लगे हैं, खासकर वे जो रेड जोन में नहीं रह रहे हैं। कोविड के बीच भी जहां कई लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो वहीं तमाम कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाना शुरू कर दिया है। जो लोग भी ऑफिस जा रहे हैं वे कोविड से बचाव के कई प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं लेकिन भी उन्हें संक्रमित होने का डर हमेशा ही बना रहता है। कोरोना संकट के बीच अगर आपको ऑफिस जाकर काम करना पड़ रहा है तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कंपनी की भी होती है।

जो कंपनियां अपने कर्मचारियों को दफ्तर बुला रही हैं वे मौजूदा दौर में कितने भी एहतियाती कदम क्यों न उठाए जाएं, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए ऑर्गेनाइजेशन के रेस्पेक्टिव ऑफिसर भी जिम्मेदार हैं कि वे अपने वर्कर्स की सेफ्टी की हर जरूरी बातों पर ध्यान दें। ऐसे में यदि आप ऑफिस जाने की प्लानिंग कर रहे हैं यहां हम आप कुछ बातें बता रहे हैं जिन्हें आपको समझना जरूरी होगा। इन्हें फॉलो कर आप अपने वर्कप्लेस पर भी कोविड से बचाव कर सकते हैं।

कोविड की लहर के बीच कैसे करें सफर

कोरोना काल में भले ही आपका ऑफिस एक सुरक्षित स्थान हो सकता है लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करना फिलहाल सेफ नहीं है। क्योंकि कोरोना वायरस सतहों पर भी हो सकता है। ऐसे में जब भी आप मेट्रो, बस या किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करते तो अपने साथ वाले यात्रियों से हमेशा ही दूरी बनाए रखें और वाहन की सीट, ग्लास और पोल्स को हाथ से न छुएं।

यदि इनमें से आपने किसी भी चीज को स्पर्श भी कर लिया तो हाथ को अपने मास्क पर न लगाएं। परिवहन का किराया देने के लिए कैश की बजाए डिजिटल ट्रांजेक्शन करें, यह काफी सेफ होगा। इन सब प्रीकॉशन्स के अलावा यदि संभव हो तो पीक आवर्स के दौरान यात्रा करने से बचें। ये सिचुएशन आप अपनी टीम या कंपनी के मैनेजमेंट को समझाएं।

सोशल डिस्टेंसिंग कर रखें ख्‍याल

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका ऑर्गेनाइजेशन या मैनेजमेंट वर्कप्लेस पर आपकी सेफ्टी के लिए कई तरह के इंतजाम करता हो लेकिन वहां आप सिर्फ एक ही प्रोटोकॉल के जरिए कोविड से खुद को सेफ रख सकते हैं वो है सोशल डिस्टेंसिंग और कुछ नहीं। अधिकतर वर्कप्लेसेस पहले ही यह सुनिश्चित कर लिए होंगे कि दो कर्मचारियों के बीच उचित दूरी बनी रहे और उनकी सीटों की व्यवस्था की जाए।

लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी है कि जब भी अपने सहयोगियों से बातचीत करते हैं तो आपस में 6 फीट की दूरी बनाए रखें। इसके साथ अपने फेस मास्क पहनें और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें। ये बातें अपने साथ काम करने वालों को भी फॉलो करने के लिए कहें।

​No हैंडशेक, No टचिंग सरफेस

आम तौर पर लोग जब काफी लंबे समय के बाद ऑफिस में एक दूसरे से मिलते हैं तो हाथ मिलाते हैं और गले भी लगकर ग्रीट करते हैं। हम समझ सकते हैं अपने साथियों से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं लेकिन कोविड में इन चीजों से आप अपनी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं या कहें कि वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

लिहाजा आप दूर से ही नमस्ते करें। इसके अलावा, ऑफिस में किसी भी सतहों को छूने से बचें जैसे कि दरवाजे का हैंडल, या आपके सहयोगी का लैपटॉप आदि।

​बाहर का खाना न खाएं और न ही शेयर करें

कोरोना से पहले हालात सामान्य थे जब आप और हम आपस में खाना शेयर करते थे और बाहर से भी ऑर्डर करते थे लेकिन ऐसा कर बीमारी को न्यौता दे सकते हैं। कोविड की दूसरी लहर में आपको अपने घर का बना हुआ भोजन ही खाना चाहिए। बेहतर होगा अगर अपने लंच को ऑफिस में किसी के साथ शेयर न करें और किसी दूसरे का खुद भी लें। साथ ही बाहर का खाना ऑर्डर करने या फिर ऑफिस की कैंटीन में जाने से भी बचना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *