प्रेग्नेंसी किट का प्रयोग करना तो तमाम महिलाएं जानती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूज की प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है?

एक महिला के जीवन में गर्भावस्था यानी प्रेग्नेंसी एक वंडरफुल पीरियड होता है। क्योंकि हर महिला एक पढ़ाव पर मां बनने का सपना देखती है और यहीं से उसके नए जीवन का आगमन शुरू होता है। इस अवस्था में जहां महिला का ख्याल उसके अपने रखते हैं जबकि उसे अपने अंदर पल रहे शिशु की देखभाल करनी पड़ती है। बहरहाल, यहां आपको प्रेग्नेंसी किट से जुड़ी कुछ जानकारी दे रहे हैं। जब भी आप बच्‍चे की प्‍लानिंग कर रही हों और पीरियड तय समय पर न हों तो मन में पहला ख्‍याल प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट करने का आता है। आजकल प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट करने की किट लगभग हर मेडिकल स्‍टोर पर उपलब्‍ध है, साथ ही इसे इस्‍तेमाल करना भी काफी आसान है।

इसलिए आमतौर पर महिलाएं घर पर ही प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट कर लेती हैं। प्रेग्नेंसी किट का प्रयोग करना तो तमाम महिलाएं जानती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूज की प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है? दरअसल, कभी-कभी महिलाएं पहले इस्तेमाल की गई प्रेग्नेंसी किट से दोबारा जांच करती हैं। लेकिन इस्तेमाल की गई टेस्ट से अगर आप चाहते हैं सही रिजल्ट आएगा तो इसकी क्या गारंटी है? इस सवाल का जवाब आप यहां पा सकते हैं।

क्या प्रेग्नेंसी किट दोबारा यूज की जा सकती है?

यदि आपके दिमाग में सच में ये सवाल आता है कि क्या प्रेग्नेंसी किट का प्रयोग दोबारा किया जा सकता है तो इसका जवाब हां है। लेकिन यदि आप यूज की हुई किट का दोबारा इस्तेमाल करना चाहते हैं और सटीक परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं, तो ऐसा संभव होना सही नहीं है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रेग्नेंसी टेस्ट का एक से अधिक बार इस्तेमाल में लाना सही तरीका नहीं है। पहला फैक्टर है कि पहले से प्रयोग में लाई गई प्रेग्नेंसी किट से सटीक परिणाम आने की कोई गारंटी नहीं है और दूसरा ये भी है कि प्रेग्नेंसी किट काफी सस्ती आती है जिसे हर कोई खरीद सकता है। लिहाजा बेहतर होगा अगर नई किट से परीक्षण करें।

दूसरी बार क्यों नहीं हो सकता प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का प्रयोग?

दरअसल, बहुत सी महिलाएं, दुर्भाग्यवश, यह मानती हैं कि वे गर्भावस्था के किट का पुन: उपयोग कर सकती हैं और सही रिजल्ट आएगी। ऐसा सोचना आसान है लेकिन सही रिजल्ट पाना मुश्किल है। जिस तरह से ये किट बनाए गए हैं उनका दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ये सिर्फ एक बार के प्रयोग के लिए भी बनाई जाती है। प्रेग्नेंसी किट सरल है, फिर भी अत्यधिक संवेदनशील है लिहाजा आपको पुरानी किट को बार-बार प्रयोग में नहीं लाना चाहिए।

क्या होगा यदि मिलता है पॉजिटिव रिजल्ट?

ऐसी कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि महिलाएं अगर प्रेग्नेंसी किट पर दो बार टॉयलेट करें तो रिजल्ट सटीक या कहें पॉजिटिव आ सकता है, लेकिन ये गलत फैक्ट हैं। क्योंकि आप किट पर दो बार टॉयलेट कर सही रिजल्ट की उम्मीद करते हैं तो ये कहीं से सही नहीं है। क्योंकि जब एक प्रेग्नेंसी टेस्ट की स्ट्रिप ड्राई हो जाती है वह एक कलरलैस लाइन छोड़ देती है। कुल मिलाकर किसी भी यूज की गई किट से पुन: परीक्षण करना आसान हो सकता है पर तरीका नहीं है। इससे आप अनावश्यक तनाव लेंगे इसलिए नया किट ही प्रयोग में लाएं।

क्या डिजिटल प्रेग्नेंसी टेस्ट दोबारा प्रयोग की जा सकती है?

प्रयोग की गई एक डिजिटल प्रग्नेंसी टेस्ट किट आपकी पीरियड मिस होने से पहले और बाद में जांच करने पर आपकी मदद कर सकती है। यह गर्भावस्था के हार्मोन का पता लगाती है और आपको सचेत कर सकती है। हालांकि, किसी भी प्रेग्नेंसी किट के दोबारा इस्तेमाल का वैज्ञानिक समर्थन नहीं करते हैं। दोबारा प्रयोग करने पर एक डिजिटल प्रेग्नेंसी टेस्ट किट भी सही परिणाम नहीं दे सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *