17 फरवरी, गुरुवार को चंद्रमा और गुरु का दृष्टि संबंध हो रहा है। जिससे गजकेसरी योग बन रहा है। जिससे आज तुला राशि वाले लोगों के रुके हुए काम पूरे होंगे। इनकम भी बढ़ेगी। वृश्चिक राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के योग हैं। धनु राशि वाले नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं। मकर राशि वाले लोगों को बिजनेस में महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने के योग हैं। कुंभ राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। इनके अलावा अन्य राशियों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी और बिजनेस के फैसले ज्यादा सोच-समझकर लेने होंगे। पूरे दिन सितारों का मिला-जुला असर रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- अनुकूल समय है। पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियां दूर होंगे तथा घर के रखरखाव संबंधी कार्यों पर ध्यान जाएगा। नजदीकी लोगों से मेल मुलाकात करने का मौका मिलेगा। किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने का सही समय है।
नेगेटिव- अपने गुस्से और आवेश पर काबू रखें। तथा धैर्य और संयम से काम ले। अभी भूमि संबंधी विवाद को हल करने में परेशानियां बनी रहेगी। संतान के भविष्य को लेकर कोई चिंता रह सकती हैं। इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखें।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर लंबित पड़ी हुई योजनाओं को क्रियान्वित करने का अनुकूल समय है। व्यवसायिक कार्य योजनाएं सफल होंगी। मेहनत की ज्यादा करनी पड़ेगी। नौकरी में कार्यभार की अधिकता की वजह से थकान रहेगी। साथ ही आपके प्रमोशन के चांसेस भी बढ़ेंगे।
लव- घर परिवार में प्रेम पूर्ण और सुखद सामंजस्य रहेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान देना जरूरी है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर दवाइयों की बजाय योग, ध्यान और जीवन शैली में बदलाव लाने का प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
वृष – पॉजिटिव- समय की गति अनुकूल है। रुपए-पैसे के मामले में आप उचित बजट बनाकर रखेंगे। आपकी सादगी पूर्ण जीवन शैली घर तथा बाहर दोनों जगह उचित व्यवस्था बना कर रखेगी। सोसाइटी अथवा सामाजिक लोगों के बीच आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी।
नेगेटिव- आलस को अपने ऊपर हावी न होने दें इस वजह से आपके महत्वपूर्ण काम अधूरे भी रह सकते हैं। किसी की गलत सलाह और संगति की वजह से आपकी मानहानि होने की आशंका है।
व्यवसाय- इस समय आर्थिक परिप्रेक्ष्य में कोई खान सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेंगे। बिजनेस संबंधी महत्वपूर्ण फैसला न लेकर वर्तमान गतिविधियों पर ही अपनी उर्जा लगाएं। कानूनी अड़चनें दूर होंगी। संपर्कों का दायर बढ़ेगा और आपको परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
लव- घर का वातावरण सुख शांति से परिपूर्ण होगा। पति-पत्नी के बीच भी उचित तालमेल रहेगा। प्रेम संबंधों में तनाव आ सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां रहेंगी। अपनी व्यवस्थित दिनचर्या रखकर आप स्वस्थ रह सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन – पॉजिटिव- समय मानसिक शांति से परिपूर्ण व्यतीत होगा। किसी खास मित्र की मदद करके आपको सुकून मिलेगा। अपनी क्षमता को सकारात्मक और महत्वपूर्ण गतिविधियों में लगाएंगे। आपको सफलता भी मिलेगी।
नेगेटिव- कई मामलों में धैर्य से काम लेने की जरूरत है। बिना वजह किसी के साथ वाद-विवाद में ना उलझे। आप किसी धर्म संकट में भी फंस सकते हैं। घर की महिलाएं आपसी संबंधों को मधुर बनाकर रखें।
व्यवसाय- किसी भी तरह का व्यवसायिक निवेश करने के लिए समय प्रतिकूल है। हालांकि व्यवसाय में दैनिक कार्य को आसानी से पूर्ण करेंगे। अधिक बेहतर मौके मिलेंगे। सरकारी नौकरी में अधिकारियों के साथ और अधिक शालीनता बनाकर रखें।
लव- घर-परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा। विवाह योग्य लोगों के लिए उचित रिश्ता आने से खुशनुमा वातावरण रहेगा।
स्वास्थ्य- गैस और कब्ज को दूर करने के लिए सुपाच्य खानपान ले। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही रखना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2
कर्क – पॉजिटिव- समय सुकून भरा व्यतीत होगा। आपके अधिकतर काम समय पर व्यवस्थित होते जाएंगे। मनोरंजक यात्रा संबंधी योजनाएं बनेंगी। आज किसी अनुभवी तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व से आपकी मुलाकात होगी, उन्नति का कोई मार्ग भी खुलेगी।
नेगेटिव- अचानक ही घर में मेहमानों के आगमन से कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में अवरोध आएगा तथा खर्चों की अधिकता रहेगी। अपने व्यवहार में लचीलापन रखना जरूरी है, इसलिए थोड़ा विनम्र रहे। समय रहते अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी नई योजनाओं पर अमल करने के लिए समय अनुकूल है। साझेदारी संबंधी बिजनेस प्रगति करेंगे। इस समय आपको बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। नौकरी में अधिकारियों से बहस में न उलझें।
लव- पारिवारिक लोगों के साथ आनंद और उल्लास पूर्ण समय व्यतीत होगा। लव पार्टनर के साथ डेटिंग पर जाने के अवसर मिलेंगे।
स्वास्थ्य- मौसम के बदलाव का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। आलस और सुस्ती भरा दिन रहेगा।
भाग्यशाली अंक- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8
सिंह – पॉजिटिव- समय अनुकूल है। योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यों को क्रमबद्ध करते चलें। कोई मुश्किल कार्य आज हल हो सकता है। भूमि अथवा वाहन की खरीदारी संबंधी योजनाएं बनेंगी। आप की कार्य शैली तथा व्यवहार की प्रशंसा होगी।
नेगेटिव- इनकम होने के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी। बजट का ध्यान रखना जरूरी है। भावुकता और उदारता आपकी सबसे बड़ी कमजोरी है, इन पर विजय हासिल करें। किसी रिश्तेदार का गिरता हुआ स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण बन सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों से संबंधित किसी काम में अधिकारी से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है। सभी काम समय पर पूरे हो जाएंगे। विस्तार संबंधी योजनाओं को शुरू करने का उचित समय है। नौकरी में छोटी-मोटी परेशानियां रहेंगी लेकिन उनका हल भी निकाल लेंगे।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। पति-पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेंगे। प्रेम संबंधों में धोखा या विश्वासघात हो सकता है।
स्वास्थ्य- घुटनों तथा जोड़ों का दर्द परेशान करेगा। इस समय स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही करना गलत साबित होगा।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5
कन्या – पॉजिटिव- आपके व्यक्तित्व और उचित कार्यप्रणाली की वजह से समाज में आपकी अच्छी पहचान बनेगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा। घर में किसी नए मेहमान की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से एक निश्चित दूरी बनाकर रखें।विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपने पढ़ाई तथा कैरियर को लेकर सजग रहें। अन्यथा आप के मान सम्मान पर भी आंच आ सकती हैं। धन संबंधी समस्या आने से निराशा और उदासी रहेगी।
व्यवसाय- बिजनेस में रुकावटें आएंगी, लेकिन आप अपनी बुद्धि बल और चतुराई से समस्या का हल भी निकाल लेंगे। किसी परिचित के जरीये बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। परंतु व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत की भी जरूरत है।
लव- घर में सुख शांति पूर्ण वातावरण रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों में मर्यादा और संयम रखना बहुत जरूरी है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लापरवाही में ना लें। नियमित योग और व्यायाम करना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
तुला – पॉजिटिव- कई रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। आज आपका पूरा फोकस अपने घर तथा परिवार पर होगा। किसी अपरिचित से मुलाकात द्वारा आपकी किसी समस्या का हल निकल सकता है। वित्तीय मामलों में लिया गया जोखिम फायदेमंद साबित होगा।
नेगेटिव- दोपहर बाद किसी के साथ वाद विवाद और कहासुनी जैसी स्थिति बन सकती है। विवेक और संयम से काम ले। अन्यथा इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वाहन सावधानी से चलाएं तथा किसी भी प्रकार के गैरकानूनी कार्यों में रुचि ना ले।
व्यवसाय- प्रतिद्वंद्वियो की गतिविधियों को लापरवाही में ना लें। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में आपको कड़ी मेहनत की जरूरत है। हालांकि आय की स्थिति बढ़ेगी। नौकरी में आपका कोई टारगेट आसानी से हल होने की संभावना है।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी मीठी नोकझोंक रहेगी। घर का माहौल व्यवस्थित तथा खुशनुमा बना रहेगा। परंतु विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहना जरूरी है।
स्वास्थ्य- आयुर्वेदिक घरेलू चीजों को अपने आहार में शामिल करें। इससे आप स्वयं को ऊर्जा तथा स्फूर्ति से परिपूर्ण महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 7
वृश्चिक – पॉजिटिव- आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर होगी। धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी। आप अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखेंगे। मित्रों तथा नजदीकी संबंधियों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- किसी संबंधी के साथ वाद विवाद की स्थिति बढ़ सकती हैं। बेहतर है कि शांतिपूर्ण तरीके से समस्या को सुलझाएं। पुश्तैनी जायदाद के मामले भी आपको परेशान करेंगे। अतिरिक्त आय को हासिल करने के लिए गैर कानूनी कार्यों में रुचि ना ले।
व्यवसाय- रुके हुए व्यवसायिक कामों को व्यवस्थित करने का उचित समय है। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उस पर अच्छी तरह सोच विचार अवश्य करें। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी। ऑफिस में अत्यधिक कार्यभार की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ेगा।
लव- दांपत्य जीवन में आपसी सामंजस्य की कुछ कमी महसूस होगी। घर के बड़े बुजुर्गों के सम्मान का ध्यान अवश्य रखें।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि की नियमित जांच अवश्य करवाएं। स्वास्थ्य की प्रति लापरवाही करना समस्याओं को बढ़ा सकता है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 4
धनु – पॉजिटिव- आज आपका ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रहेगा और अपनी पिछली कुछ गलतियों में सुधार पर आप सुंदर भविष्य की ओर आगे बढ़ेंगा। उचित निवेश करने में सक्षम रहेंगे।तथा मनवांछित सफलता भी मिलेगी। नजदीक संबंधियों के साथ मेल मुलाकात भी होगी।
नेगेटिव- लापरवाही ना बरतें, आपकी कोई महत्वपूर्ण वस्तु खो सकती है। व्यर्थ के वाद विवाद में ना उलझे। युवा वर्ग अपने कैरियर संबंधी किसी भी निर्णय को लेने से पहले अच्छी तरह सोच विचार अवश्य करें। फिजूलखर्ची पर काबू रखना जरूरी है।
व्यवसाय- ध्यान दें, कि सही समय पर सही निर्णय लेना आपको तरक्की दे सकता है। कोई व्यवसायिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम बनेगा जो कि लाभदायक रहेगा। नौकरी में प्रमोशन संबंधी उचित अवसर मिलेंगे अथवा और अच्छी प्लेसमेंट की भी संभावना है।
लव- जीवनसाथी तथा परिवार जनों का पूर्ण सहयोग रहेगा। परंतु अमर्यादित प्रेम संबंध का मतलब सीधा मुसीबत को निमंत्रण देना है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत व कार्यभार की अधिकता का नकारात्मक असर आप के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। जिस की वजह से थकान और तनाव की स्थिति रहेगी।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
मकर – पॉजिटिव- आपसी संबंधों को और अधिक मधुर बनाने में आपका विशेष प्रयास रहेगा। आज आप रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर अपनी रुचि पूर्ण कार्यों में समय व्यतीत करेंगे। आपकी उचित कार्य प्रणाली की वजह से सामाजिक गतिविधियों में आप की छवि निखरेगी।
नेगेटिव- इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा करना कष्टकारी रह सकता है। नेट चौटिंग करते वक्त सावधानी बरतें, लापरवाही की वजह से मानहानि की आशंका है। समय के अभाव की वजह से आपकी कोई योजना बीच में ही रह सकती है।
व्यवसाय- आयकर लोन आदि से संबंधित फाइलें व्यवस्थित रखें। लापरवाही होने पर मुसीबत में भी बन सकते हैं। हालांकि व्यवसाय में आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने वाली है, इसलिए पूरा ध्यान अपने कार्यस्थल पर केंद्रित रखें। बॉस व अधिकारियों के साथ संबंध खराब ना करें।
लव- व्यस्तता की वजह से घर परिवार पर ठीक समय ना देने की वजह से पारिवारिक सदस्यों की नाराजगी रहेगी। विपरीत लिंगी व्यक्तियों से व्यवहार करते समय निश्चित दूरी भी बना कर रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। तथा आपका अपनी दिनचर्या व खान-पान को व्यवस्थित रखना आपको स्वस्थ रखेगा।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 1
कुंभ – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति बेहतर बनी हुई है। इस समय तो आपके विरोधी भी आपसे मित्रता करने का प्रयास करेंगे। फाइनेंस संबंधी कार्य व्यवस्थित तरीके से पूरे हो जाएंगे। आतिथ्य सत्कार में भी उचित समय व्यतीत होगा। मानसिक शांति कि चाह में किसी एकांत अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जाने का विचार करेंगे।
नेगेटिव- लोन अथवा ऋण लेने की प्लानिंग बन रही है, तो पहले अच्छी तरह सोच विचार अवश्य करें। कानूनी मामलों में बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है, बेहतर होगा कि आज स्थगित ही रखें। फाइनेंस संबंधी गतिविधियों में सचेत रहें।
व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में सफलता का श्रेय आपको मिलने वाला है। व्यापारिक नई योजनाओं को कार्य रूप देने का उचित समय है। आर्थिक पक्ष कुछ कमजोर रहेगा। कोई भी व्यापारिक लोन अपने सामर्थ्य से ज्यादा लेने का प्रयास ना करें।
लव- दोस्तों के साथ पारिवारिक गेट टुगेदर सबको खुशी और मनोरंजन देगा। प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर कोई भी दिक्कत होने पर तुरंत इलाज लेने की जरूरत है। किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7
मीन – पॉजिटिव- समय पुनर्विचार और बदलाव करने का है। प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी। निवेश संबंधी कामों में भी फायदे की संभावना है। आप अपने परिवार तथा व्यक्तिगत कार्यों को पहली प्राथमिकता देंगे। सुखद और आनंददायक यात्रा का प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- बनते कार्यों में व्यवधान आने पर घबराएं नहीं, तथा अपने प्रयासों में भी कमी ना करें। दूसरों के मामले में ना उलझे। इससे आप ही मुसीबत में पड़ सकते हैं।इस अनुकूल समय का उचित लाभ उठाएं। कोई महत्वपूर्ण उपकरण खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आएगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार संबंधी योजनाएं बनेंगी तथा सभी कार्य निश्चित समय पर पूरे हो जायेंगे। नौकरी में महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने से आपका दायित्व कार्यभार जाएगा। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।
लव- दांपत्य जीवन सुखद रहेगा तथा घर में सुख शांति बनी रहेगी। संतान की तरफ से कोई शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
स्वास्थ्य- गिरने अथवा चोट लगने जैसी स्थिति बन रही हैं। किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें तथा जोखिम पूर्ण कार्यों में रुचि ना लें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 4