11 फरवरी, शुक्रवार को मृगशिरा नक्षत्र में चंद्रमा होने से मानस नाम का शुभ योग बन रहा है। जिससे मेष राशि वाले नौकरीपेशा लोगों की तरक्की के योग हैं। सिंह राशि वाले लोगों के बिजनेस का रुका काम पूरा होने के योग बन रहे हैं। कन्या राशि वाले लोगों को धन लाभ हो सकता है और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन की खबर मिल सकती है। वृश्चिक राशि वाले लोगों को सितारों का साथ और परेशानियों से राहत मिलेगी। इनके अलावा अन्य राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर दिखेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष – पॉजिटिव- ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा दिन रहेगा। किसी भी लक्ष्य को मेहनत से हासिल कर लेंगे। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए बहुत ही सहायक रहेंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी मनोनुकूल काम ना बनने से कुछ तनाव रह सकता है। अपने नजदीकी मित्रों और संबंधियों के साथ संबंधों में खटास ना आने दे।अपनी मनो स्थिति पर काबू रखें। अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाना जरूरी है।
व्यवसाय- कमीशन संबंधी बिजनेस में सावधानी रखना जरूरी है। लापरवाही से नुकसान हो सकता है। मशीनरी संबंधी कामों में मन मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट या ऑर्डर मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को अपने उचित कार्य की वजह से तरक्की मिलने की संभावना है।
लव- पारिवारिक माहौल सुखद बना रहेगा।विवाहेत्तर संबंधों का खुलासा हो सकता है इसलिए ऐसी गतिविधियों से दूर रहे।
स्वास्थ्य- वर्तमान नकारात्मक वातावरण से अपना बचाव अवश्य रखें। सुरक्षा संबंधी नियमों का उचित पालन करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1

वृष – पॉजिटिव- इस समय किसी भी तरह की यात्रा को स्थगित रखना आप के समय और धन की बचत करवाएगा। क्योंकि व्यर्थ के खर्चों की स्थिति बन रही है।किसी मित्र की मदद से पिछले कुछ समय से चल रही चिंता और परेशानियों से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- पारिवारिक मामलों में अपना योगदान अवश्य दें।बच्चों की गतिविधियो प्रति लापरवाह ना रहे। इस समय उनके साथ कुछ समय व्यतीत करना और काउंसलिंग करना जरूरी है। बजट से ज्यादा खर्च ना करें।
व्यवसाय- साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखने से अच्छे नतीजे मिलेंगे। बिजनेस में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। जिन्हें पूरा करने के लिए बहुत अधिक मेहनत भी करनी पड़ेगी। ऑफिस में अकाउंट संबंधी कार्यों में सावधानी बरतें।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। घर में किसी मांगलिक कार्य संबंधी भी योजना बनेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु गैस और सिरदर्द जैसी समस्या बहुत अधिक परेशान कर सकती है। व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5

मिथुन – पॉजिटिव- कुछ समय अनुभवी लोगों के साथ जरूर बीताएं। इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। अपनी व्यक्तिगत मामलों का किसी के समक्ष खुलासा ना करें। कोई भी काम सीक्रेट रूप से करने से आपको आशातीत सफलता भी मिलेगी।
नेगेटिव- व्यर्थ के खर्चों में कटौती करने से आपकी आर्थिक समस्या काफी हद तक सुलझ सकती हैं। परंतु अपनी महत्वपूर्ण वस्तुएं, दस्तावेज को अधिक संभाल कर रखें। किसी तरह का नुकसान होने से उसका असर आपकी सुकून और नींद पर भी पड़ सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल बना हुआ है। दूरदराज के क्षेत्रों से संबंधित कार्यों में बेहतरीन सफलता मिलेगी। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में अपना अधिक ध्यान केंद्रित रखें। सरकारी मामलों को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें। वरना परेशानी बढ़ सकती है।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य उचित बनाकर रखें तथा एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करें। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- नकारात्मक सोच की वजह से अवसाद और डिप्रेशन जैसी स्थिति महसूस हो सकती है। सकारात्मक रहे। तथा योगा और मेडिटेशन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1

कर्क – पॉजिटिव– आप अपनी व्यवहार कुशलता तथा सूझबूुझ द्वारा आर्थिक तथा व्यवसायिक मामलों में सफलता प्राप्त करने में भी सक्षम रहेंगे। घर के सदस्यों को ऑनलाइन शॉपिंग कराने में खुशी महसूस होगी। संबंधियों के साथ रिश्तो में मधुरता आएगी।
नेगेटिव- अपने स्वभाव में भावुकता और कोमलता बनाकर रखें। बहुत अधिक प्रैक्टिकल हो जाना आपसी संबंधों में दूरियां भी ला सकता है। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं।
व्यवसाय- बिजनेस में बदलाव लाने की जरूरत है। आज इन गतिविधियों में आपका समय भी व्यतीत होगा। नौकरीपेशा लोग अभी वर्तमान कार्यों पर ही ध्यान दें किसी प्रकार का भी परिवर्तन लाने की कोशिश न करें।
लव- जीवनसाथी तथा घर परिवार के प्रति आपका सहयोग और समर्पण की भावना घर के माहौल को खुशनुमा बना कर रखेंगे। लव पार्टनर की भावनाओं का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- अपने खान-पान और दिनचर्या के प्रति लापरवाही ना बरतें। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।
भाग्यशाली अंक- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 8

सिंह – पॉजिटिव- उचित समय में उचित निर्णय लेना आपको सफलता देगा। संतान के करियर से संबंधित किसी समस्या का भी हल जरूर निकलेगा। आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करने से आपको मानसिक और आत्मिक सुकून मिलेगा।
नेगेटिव- निवेश करने का प्लान है तो उस पर दोबारा सोच विचार करने की भी जरूरत है। किसी निकट संबंधी के साथ व्यक्तिगत मामलों को लेकर वाद विवाद बढ़ सकता है। धैर्य बनाकर रखें। आलस और सुस्ती जैसी आदतों पर काबू रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई रुका काम आज पूरा होगा। दूरदराज के क्षेत्रों से महत्वपूर्ण आर्डर मिलने की संभावना है। और आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम भी हासिल होंगे। ऑफिस में सहयोगीयों के साथ संबंध मधुर रखें।
लव- जीवनसाथी तथा पारिवारिक सदस्यों से आपको भावनात्मक सहयोग मिलेगा। प्रेम प्रसंगों के मामले में आप लकी रहेंगे।
स्वास्थ्य- तनाव की वजह से नींद ना आने जैसी समस्या रहेगी। मेडिटेशन करें और कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2

कन्या – पॉजिटिव- कुछ समय अपने मन मुताबिक कार्यों में भी व्यतीत करने से आप प्रफुल्लित महसूस करेंगे। उधार दिया हुआ पैसा मिलने की उचित संभावना है। किसी निकट संबंधी के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी तथा आपसी संबंधों में भी सुधार आएगा।
नेगेटिव- समय के अनुसार अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। गुस्सा और आक्रोश जैसे नकारात्मक स्वभाव पर नियंत्रण रखें। युवा वर्ग कैरियर संबंधी कार्यों में रुकावट आने से कुछ निराश रहेंगे। समय रहते समस्या का हल भी हो जाएगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थिति में ज्यादा सुधार की उम्मीद न रखें और काम करने के तरीकों पर दोबारा विचार करें। सहयोगियो की सलाह पर भी अवश्य ध्यान दें। नौकरीपेशा लोगों को अचानक ही प्रमोशन संबंधी कोई शुभ सूचना मिल सकती है।
लव- बारीक सदस्यों के बीच खुशनुमा सामंजस्य बना रहेगा। तथा घर का वातावरण भी सुखद और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा।
स्वास्थ्य- डायबिटीज और ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानियों में लापरवाही ना करें। समय रहते उचित इलाज लेने से समस्या भी जल्दी हल हो जाएगी।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7

तुला – पॉजिटिव- अत्यधिक व्यस्तता के कारण घर पर अधिक समय नहीं व्यतीत कर पाएंगे, परंतु आपने बहुत ही महत्वपूर्ण कार्याे को निपटाने से प्रसन्नता और सुकून रहेगा। इस समय निवेश करना भविष्य में लाभदायक साबित होगा। घर में किसी भी संबंधी का आगमन भी होगा।
नेगेटिव- खरीदारी आदि करते समय अपने बजट का भी ध्यान रखें। व्यर्थ की गतिविधियों में आपका बहुत अधिक अपव्यय हो सकता है। इस समय किसी प्रकार की उधारी भी ना करें। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। इस वक्त किसी भी तरह की आवाजाही करना नुकसानदायक रहेगी।
व्यवसाय- ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं है इसलिए व्यवसाय संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना स्थगित ही रखें।क्योंकि अन्य कार्यों में व्यस्तता की वजह से आप अपने काम के प्रति ध्यान नहीं दे पाएंगे। हालांकि स्टाफ और कर्मचारियों का उचित सहयोग बना रहेगा।
लव- दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बनाकर रखने में कुछ दिक्कतें आएंगी। परंतु आपसी सामंजस्य द्वारा आप उन्हें सुलझाने में भी सक्षम रहेंगे।
स्वास्थ्य- गुस्से और जल्दबाजी जैसे स्वभाव पर काबू रखें। इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य और कार्य क्षमता पर पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3

वृश्चिक – पॉजिटिव- इस समय उत्तम ग्रह स्थिति बनी हुई है। कुछ उलझे हुए कार्य व्यवस्थित होंगे।प्रभावशाली लोगों के साथ दोस्ताना संबंध बनेंगे। कोई भी निर्णय भावनाओं में आकर ना लें। प्रैक्टिकल हो कर निर्णय लेने से आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- युवाओं को इस समय बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। परंतु हिम्मत बनाकर रखें। दूसरो की सलाह की अपेक्षा अपनी योजनाओं को प्राथमिकता दें। क्योंकि आपके द्वारा लिए गए निर्णय ज्यादा सफल रहेंगे।
व्यवसाय- व्यवसाय में किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले उससे संबंधित उचित जानकारी हासिल करना जरूरी है। हालांकि कुछ समय से चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी। आप निश्चिंत होकर अपने कार्यों में ध्यान दे पाएंगे। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर कार्यभार की अधिकता रहेगी।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। प्रेम संबंध भी मर्यादित और आनंदित रहेंगे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक काम की वजह से मांसपेशियों में दर्द और थकान महसूस होगी। कुछ समय हल्के-फुल्के मनोरंजन में भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8

धनु – पॉजिटिव- प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री का कोई काम करने वाले हैं तो समय अच्छा रहेगा। अपना हर काम योजनाबद्ध तरीके से करना तथा अपने कार्यों के प्रति एकाग्र चित्त रहना आपको सफलता देगा। नजदीकी संबंधियों के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी।
नेगेटिव- किसी व्यक्तिगत बात को लेकर परिवार में तनाव रह सकता है। बेहतर होगा कि धैर्य और शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान निकालें। कुछ समय धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर व्यतीत करने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा।
व्यवसाय- इस समय वर्तमान स्थिति पर ही ध्यान केंद्रित रखें। फैक्ट्री इंडस्ट्री आदि से संबंधित व्यवसाय में कोई नया काम शुरू करने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है। युवा वर्ग को अपने करियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा। ऑफिस में कुछ राजनीति जैसा माहौल रहेगा जिसकी वजह से आपको परेशानियां भी हो सकती हैं।
लव- पारिवारिक व्यवस्था बनाए रखने में पति-पत्नी के बीच कुछ लोगों की स्थिति रहेगी। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार के लिए भी अवश्य निकालें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। व्यवस्थित दिनचर्या तथा योगा व्यायाम आदि करना आपको ऊर्जावान रखेगा।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5

मकर – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में कुछ कुछ समस्याएं उभरेगी, परंतु येन केन प्रकारेण आप अपना काम निकालने में सक्षम भी रहेंगे। रोजमर्रा की व्यस्ततम दिनचर्या से सुकून पाने के लिए कुछ समय अपनी रूचि पूर्ण कार्यों के लिए अवश्य निकालें। इससे आप अपने अंदर नई ऊर्जा महसूस करेंगे।
नेगेटिव- स्वयं पर भरोसा रखें क्योंकि दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। किसी भी तरह के कानूनी पचड़े में ना फंसे, खास तौर पर ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।
व्यवसाय- बिजनेस में नए ऑफर मिलेंगे। मेहनत के अच्छे नतीजे भी सामने आएंगे। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में सावधान रहने की जरूरत है। जॉब में किसी भी प्रकार की लापरवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
लव- घर तथा व्यवसाय में सामान्य से बनाकर रखने में दिक्कत रहेगी। युवाओं को अपने प्रेम संबंधों में दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है।
स्वास्थ्य- जोड़ों तथा घुटनों में दर्द की समस्या बढ़ सकती है। नियमित व्यायाम करें। तथा वायु, वादी वाली चीजों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6

कुंभ – पॉजिटिव- किसी भी परिस्थिति में हिम्मत और साहस बना कर रखना जरूरी है, आप निश्चित ही समाधान पा लेंगे। परिवार के किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपकी सलाह को विशेष महत्व दिया जाएगा। महिलाओं के लिए आज का दिन खास तौर पर शुभ रहेगा।
नेगेटिव- पुरानी नकारात्मक बातों को मौजूदा हालातों पर हावी न होने दें। भूमि की खरीद फरोख्त संबंधी काम करते समय दस्तावेज अच्छे से चेक कर लें। इस समय विद्यार्थियों तथा युवाओं को अपनी करियर के प्रति ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यप्रणाली में आपके द्वारा किए गए प्रयासों के जल्दी ही अनुकूल परिणाम मिलेंगे परंतु आर्थिक मामलों में अभी और अधिक मनन और चिंतन करने की जरूरत है।अगर कोई विभागीय जांच चल रही है, तो उसका परिणाम आपके पक्ष में ही आने की संभावना है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच तालमेल के अभाव में कुछ मनमुटाव जैसी स्थिति भी बन सकती हैं। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात होने से पुरानी यादें ताजा होंगी। मन प्रफुल्लित रहेगा।
स्वास्थ्य- एसिडिटी और अनियमित खानपान की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या रह सकती हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8

मीन – पॉजिटिव- आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी तथा आपको कई नई जानकारियां भी मिलेंगी। विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई पर फोकस रहेगा। व्यस्तता के बावजूद अपने परिवार तथा संबंधियों के लिए समय निकालना संबंधों को और अधिक खुशनुमा बनाएगा।
नेगेटिव- गलत संगति और गलत आदतों से दूरी बनाकर रखें। आलस और सुस्ती की वजह से कुछ महत्वपूर्ण कार्य रुक भी सकते हैं। दूसरों के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें, इसकी वजह से आपकी भी मानहानि होना संभव है। घर के वरिष्ठ सदस्य की सलाह और मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें।
व्यवसाय- सोशल मीडिया और संपर्क सूत्रों के माध्यम से आपको बिजनेस में नई उपलब्धियां मिल सकती हैं। सिर्फ समय का उचित सदुपयोग करने की जरूरत है। व्यवसायिक कार्यप्रणाली सामान्य ही रहेगी। ऑफिस में जिम्मेदारी ज्यादा होने से आपके निजी काम रुक सकते हैं।
लव- घर-परिवार में सुख शांति पूर्ण माहौल रहेगा। विपरीत लिंगी व्यक्तियों से मेल मुलाकात करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।
स्वास्थ्य- संतुलित दिनचर्या तथा खान-पान का ध्यान रखना जरूरी है। इससे आप खुद को ऊर्जा और स्फूर्ति से भरपूर महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *