13 फरवरी को चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा और इसके बाद कर्क और सिंह राशि से गुजरता हुआ 19 फरवरी तक कन्या राशि में पहुंचेगा। इस दौरान चंद्रमा पर सूर्य, बुध, मंगल, गुरु, शुक्र और शनि की दृष्टि रहेगी। जिससे महालक्ष्मी शुभ योग और अशुभ विषयोग बनेगा। सितारों की इस स्थिति का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। इन दिनों कन्या राशि वाले लोगों की चिंता और परेशानियां दूर होंगी। बिजनेस के लिए भी समय अच्छा रहेगा। तुला राशि वालों को महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने के योग हैं। इन दिनों कुंभ राशि वाले लोगों को धन लाभ होने की संभावना है। नया काम शुरू करने की योजनाएं भी बन सकती हैं। इनके अलावा कुछ लोगों के कामकाज में रुकावटें आने की आशंका है। इसलिए पूरे हफ्ते संभलकर रहना होगा। वहीं, कुछ लोगों पर सितारों का मिला-जुला असर दिखेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- आपकी दिनचर्या में कुछ परिवर्तन आएगा। अधिकतर समय घर के रखरखाव तथा उचित व्यवस्था बनाए रखने में व्यतीत होगा। आपकी व्यवहार कुशलता की वजह से समाज तथा निकट संबंधियों में आपकी सराहना होगी।
नेगेटिव- कोई पुरानी नकारात्मक बात याद आने से मन दुखी रह सकता है। अपने रुचि पूर्ण कार्यों में समय व्यतीत करने से आपको पॉजिटिव ऊर्जा मिलेगी। दूसरों के मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें।
व्यवसाय- बिजनेस में विस्तार संबंधी कोई योजना बना रहे हैं तो उस पर पुनर्विचार करना जरूरी है। इस समय आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। निवेश से परहेज रखें।
लव- सभी सदस्यों का आपसी सामंजस्य मधुर बना रहेगा। प्रेम संबंधों में मनमुटाव की स्थिति बन रही है। पार्टनर की भावनाओं को आहत ना होने दें।
स्वास्थ्य- तनाव, अवसाद तथा मौसमी बीमारियों से बचने के लिए उनसे संबंधित नियमों का पालन जरूर करें और सकारात्मक बने रहें।
वृष – पॉजिटिव- आपके द्वारा लिया गया कोई निर्णय उचित रहेगा। किसी पॉलिसी में पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं तो तुरंत फैसला लेना होगा। मेहनत ज्यादा रहेगी, लेकिन जल्दी ही परिस्थितियां अनुकूल भी हो जाएंगी।
नेगेटिव- भावनाओं में बहकर किसी की बातों में ना आएं। किसी नजदीकी संबंधी का ही हस्तक्षेप आपके घर की व्यवस्था में दिक्कतें उत्पन्न कर सकता है। घर के लिए खरीदारी को लेकर खर्चा बढ़ सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य समय अनुसार पूरे हो जाएंगे। लेकिन दूसरों से उम्मीद रखने की बजाय खुद ही काम पूरा करने की कोशिश करें। अपने बॉस व सीनियर से संबंध उचित बनाकर रखें। कोई रुका हुआ सरकारी कार्य पूरा हो सकता है।
लव- व्यस्तता की वजह से घर परिवार पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे। प्रेमी/प्रेमिका को एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करना जरूरी है।
स्वास्थ्य- खानपान में बदपरहेजी ना करें। गैस और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती हैं।
मिथुन – पॉजिटिव- पारिवारिक व्यवस्था को उचित बनाकर रखने संबंधी लिया गया आपका महत्वपूर्ण फैसला सफल रहेगा। अस्त-व्यस्त दिनचर्या से राहत मिलेगी। अपने आप ही आपके काम बनने शुरू हो जाएंगे।
नेगेटिव- आपका जिद्दी स्वभाव आपकी ही परेशानी बढ़ा सकता है। लोगों के साथ मेल-मिलाप या वार्तालाप करते समय ध्यान रखें कि आपकी कोई गोपनीय बात उजागर ना हो।
व्यवसाय- मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर अधिक से अधिक ध्यान दें। इस समय पब्लिक रिलेशन संबंधी कार्यों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। ऑफिस के कामों में सहयोगी की वजह से दिक्कतें आ सकती हैं, परंतु समय रहते समस्या सुलझ भी जाएगी।
लव- विपरीत परिस्थितियों में परिवार का सहयोग आपको सकारात्मक बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में भावनात्मक तनाव उत्पन्न हो सकता है, एक दूसरे का सम्मान करें।
स्वास्थ्य- कुछ समय सकारात्मक लोगों के साथ तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें, इससे अवसाद भरे वातावरण से सुकून मिलेगा।
कर्क – पॉजिटिव- आप अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौजमस्ती के लिए भी निकाल लेंगे। रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ वार्तालाप अथवा मेल मिलाप से कई समस्याओं का हल भी निकलेगा। आप अपने व्यक्तित्व और व्यवहार को निखारने के लिए भी कुछ खास नियम बनाएंगे।
नेगेटिव- अपने व्यक्तिगत कार्यों में दूसरों का हस्तक्षेप बर्दाश्त ना करें। अपनी उपलब्धियों का दूसरों के सामने ज्यादा दिखावा करना उचित नहीं है। इससे आपके विरोधियों में जलन की भावना आ सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में नई योजना बनाने से पहले उससे संबंधित पूरी जानकारी लेना जरूरी है। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में ज्यादा समय ना दें क्योंकि कोई लाभ नहीं होगा। ऑफिस के सहयोगियों के साथ उचित सामंजस्य बना रहेगा।
लव- घर का वातावरण सुखद रहेगा। परंतु विपरीत लिंगी व्यक्तियों से व्यवहार करते समय अपने मान-सम्मान का भी ध्यान जरूर रखें।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी परेशानी रहेगी। परंतु इस समय किसी भी बात को नजरअंदाज ना करें तथा उचित इलाज लें।
सिंह – पॉजिटिव- व्यस्तता के बावजूद आप अपने संबंधियों तथा मित्रों के साथ संपर्क में रहने का प्रयास करेंगे, जिससे रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी और आपकी विचार शैली में भी सकारात्मकता आएगी।
नेगेटिव- रुपए-पैसे से संबंधित लेनदेन को लेकर किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा होने जैसी आशंका है। परंतु सावधानी रखने से इन परिस्थितियों को टाला जा सकता है। घर में अतिरिक्त कार्यभार की वजह से कोई महत्वपूर्ण काम रुक भी सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कामों में ज्यादा निवेश न करें। क्योंकि परिस्थितियां सामान्य रहेंगी और इसका असर आपकी आर्थिक व्यवस्था पर पड़ेगा। ऑफिस में आप पर अतिरिक्त कार्यभार भी आ सकता है।
लव- पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावना रखें।
स्वास्थ्य- वर्तमान परिस्थितियों से अपना बचाव करने के लिए अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखें। योगा मेडिटेशन इसका उचित हल है।
कन्या – पॉजिटिव- इस सप्ताह चिंता और परेशानी का समाधान मिलेगा। आप अपने दम पर हर काम करने की क्षमता रखेंगे। आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रति आपकी आस्था और रुझान आपके व्यक्तित्व को और अधिक सकारात्मक बनाएगा।
नेगेटिव- व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहें, क्योंकि बैठे-बिठाए कोई मुसीबत आ सकती है। उधार दिया हुआ पैसा अभी वापस मिलने की उम्मीद नहीं है। इसलिए व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर ही रहें।
व्यवसाय- व्यवसाय में मनोनुकूल परिणाम मिलेंगे। परंतु अपनी कार्यप्रणाली में भी कुछ बदलाव जरूर लाएं। आत्मविश्वास बनाए रखें। कुछ लोग आपके विनम्र और शांतिपूर्ण स्वभाव का गलत फायदा भी उठा सकते हैं।
लव- घर का वातावरण सुखमय बना रहेगा। बाहरी व्यक्तियों का अपने घर के मामले में हस्तक्षेप ना होने दें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य और अधिक बेहतरीन बनाने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें। प्रतिकूल वातावरण से अपना बचाव रखना जरूरी है।
तुला – पॉजिटिव- इस सप्ताह बहुत व्यस्तता रहेगी। आपका पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में संतुलन बनाकर रखना पारिवारिक सदस्यों को प्रसन्नता देगा। युवाओं को अपनी योग्यता द्वारा कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हो सकती हैं।
नेगेटिव- पुराने मामलों के उठने से आपसी संबंधों में तनाव आ सकता है। अपने गुस्से व आवेश पर काबू रखें। कुछ समय आत्म अवलोकन करने में भी व्यतीत करें। इससे अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे।
व्यवसाय- व्यापारिक गतिविधियां पूर्ववत सामान्य ही रहेंगी। मेहनत ज्यादा और परिणाम कम मिलने जैसी स्थिति रहेगी। मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से व्यवसाय संबंधी नई जानकारियां हासिल करना जरूरी है।
लव- पति-पत्नी का आपसी सामंजस्य मधुर बना रहेगा। परंतु ध्यान रखें कि विवाहेत्तर संबंधों का दुष्प्रभाव घर की सुख-शांति पर पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। ब्लड प्रेशर को बैलेंस रखने के लिए अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करना जरूरी है।
वृश्चिक – पॉजिटिव- रचनात्मक कामों के साथ पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। किसी पुरानी समस्या का हल मिलने से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। मीडिया तथा सामाजिक गतिविधियों में भी अपना ध्यान केंद्रित रखें।
नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी अथवा मित्र से गलतफहमी की वजह से वाद-विवाद होने जैसी स्थिति बन रही है। शांतिपूर्ण तरीके से समस्या को समझाने का प्रयास करें। किसी से ज्यादा अपेक्षा रखने की बजाय अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें।
व्यवसाय- इन्वेस्टमेंट की योजना है तो समय अनुकूल रहेगा। जोखिम लेने से परहेज करें। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में बहुत ही सावधानी पूर्वक कोई निर्णय लेने की जरूरत है।
लव- परिवारिक तथा व्यवसायिक जीवन में बेहतरीन तालमेल व सामंजस्य बनाकर रखेंगे। परंतु प्रेम संबंधों का खुलासा होने से मान-हानि की स्थिति बन सकती हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रह सकती हैं। परंतु लापरवाही बिल्कुल ना करें।
धनु – पॉजिटिव- किसी मुश्किल मुकाम को मेहनत और परिश्रम से हासिल कर लेंगे। मानसिक और आत्मिक सुख-शांति का अनुभव होगा। किसी भी चुनौती को स्वीकार करना आपको विजयी बनाएगा। अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल हैं।
नेगेटिव- नकारात्मक परिस्थितियों में अपना मनोबल गिरने ना दें। मन में कुछ अजीब सा खालीपन महसूस होगा। सकारात्मक गतिविधियों में अपने आपको व्यस्त बनाकर रखें। इस समय कोई भविष्य संबंधी योजना निष्फल हो सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, कोई बड़ा आर्डर आपके हाथ से निकल सकता है। कुछ लोग आपको भ्रमित करने का प्रयास करेंगे। दूसरों की बातों में ना आकर अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें।
लव- जीवन साथी की सलाह व सहयोग आपके लिए लाभदायक रहेंगा। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील होगी।
स्वास्थ्य- बाहरी वातावरण में कम से कम जाने का प्रयास करें। स्वास्थ्य कुछ नरम भी रहेगा।
मकर – पॉजिटिव- सप्ताह सुकून और शांति दायक व्यतीत होगा। घरेलू कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी। कुछ समय बच्चों के साथ भी अवश्य व्यतीत करें इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। घर के किसी अविवाहित सदस्य के रिश्ते संबंधी बात चल सकती है।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें तथा अपने घर की व्यवस्था में किसी का हस्तक्षेप ना होने दें। व्यर्थ की गपबाजी में समय नष्ट ना करके अपने कार्यों के प्रति ध्यान दें। विद्यार्थियों को भी अपने पढ़ाई के प्रति सजग रहना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ लाभदायक योजनाएं बनेंगी। लेकिन सजग रहें कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ से निकल भी सकती है। ऑफिस के पेंडिंग कार्यों को समय अनुसार पूरा करने का प्रयास करें। अन्यथा उच्चाधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है।
लव- पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कुछ नोकझोंक रहेगी। विवाहेत्तर संबंधों से दूरी बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- अत्यधिक काम का बोझ अपने ऊपर ना लादें। शारीरिक और मानसिक थकान रह सकती हैं।
कुंभ – पॉजिटिव- इस सप्ताह आर्थिक लाभ संबंधित कुछ महत्वपूर्ण संभावनाएं बनेंगी। इसलिए पूरी मेहनत से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें। पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में बेहतरीन संतुलन भी बना रहेगा।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी संबंधी किसी भी काम को स्थगित रखना ही उचित रहेगा। क्योंकि अभी किसी तरह के मतभेद होने की स्थिति बन रही है। पेपर वर्क करने से पहले उसका अच्छी तरह से अध्ययन करना जरूरी है।
व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में गलतफहमियां दूर होने से कार्य प्रणाली में सुधार आएगा। किसी नए कार्य को शुरू करने संबंधी योजनाएं भी बन सकती हैं। हांलाकि अभी बेहतरीन परिणाम हासिल नहीं होंगे। धैर्य रखना जरूरी है।
लव- आपके कार्य में जीवनसाथी का सहयोग आपकी चिंताओं को कम करेगा। लव पार्टनर के साथ भी वार्तालाप होने से मन को सुकून और शांति मिलेगी।
स्वास्थ्य- आप अपनी दिनचर्या और खानपान को लेकर अनुशासित रहेंगे। आप में ऊर्जा और सकारात्मकता बनी रहेगी।
मीन – पॉजिटिव- काफी समय बाद मित्रों के साथ मुलाकात अथवा वार्तालाप होने से सभी खुशी और उमंग महसूस करेंगे। अपने भावी लक्ष्यों के प्रति सुनियोजित ढंग से कार्य करने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि आपका कोई नजदीकी संबंधी आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए प्रत्येक क्रियाकलाप पर नजर रखें। धन के लेनदेन संबंधी मामलों में किसी पर ज्यादा विश्वास करना नुकसानदायक रह सकता है।
व्यवसाय- सप्ताह की शुरुआत में व्यावसायिक गतिविधियों में किसी तरह की रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। हौसला और हिम्मत रखें। जरूरत के मुताबिक इनकम सोर्स बने रहेंगे। परंतु ज्यादा मुनाफे की उम्मीद अभी ना रखें।
लव- पारिवारिक माहौल मधुर और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। प्रेमी/प्रेमिका के बीच किसी गलतफहमी की वजह से तकरार रह सकती है।
स्वास्थ्य- बदलते वातावरण की वजह से सतर्क रहें। ज्यादा भीड़भाड़ और पोलूशन वाले स्थान पर जाने से परहेज रखें।