10 जून, गुरुवार को वृष राशि में सूर्य, चंद्र, बुध और राहु रहेंगे। चंद्रमा उच्च राशि में और शनि खुद की ही राशि में रहेगा। सितारों की इस शुभ स्थिति का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी का कहना है कि आज वृष राशि वाले लोगों के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। अटके हुए काम भी पूरे होंगे। सिंह राशि वाले लोगों को नौकरी में नए मौके और ऑफर्स मिल सकते हैं।

कन्या राशि वाले लोग नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है। वृश्चिक राशि वालों की नौकरी और बिजनेस के लिए दिन अच्छा रहेगा। मकर राशि वालों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा। उपलब्धियों वाला समय है। कुंभ राशि वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए खास उपलब्धि वाला दिन है। इनके अलावा मेष, मिथुन, कर्क, तुला, धनु और मीन राशि वाले लोगों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष – पॉजिटिव- कोई शुभ संदेश या समाचार प्राप्त होगा। और किसी मुश्किल राह के आसान होने से संतुष्टि का भाव रहेगा। घर-परिवार की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।
नेगेटिव- आसपास के लोगों से सामंजस्य बैठाने में कुछ परेशानी हो सकती है। इसकी वजह आपके विचारों में प्रतिकूलता होना होगा। परंतु तनाव लेने की बजाय समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास करें। बच्चों पर ज्यादा टोका-टाकी करना उचित नहीं है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में स्थिति कुछ बेहतर होगी। उन्नति के लिए नए मार्ग और नए विकल्प तलाशने की जरूरत है। काफी हद तक सफलता भी मिलेगी। ऑफिस में आपका दबदबा कायम रहेगा।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और मधुर बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों के लिहाज से भी समय अनुकूल है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक काम के दबाव की वजह से अनिद्रा और बेचैनी की समस्या रह सकती है। धैर्य और शांति बनाकर रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3

वृष – पॉजिटिव- कोई भी विवादित मामला आज सुलझ सकता है। आपको अपने मनोनुकूल परिणाम भी मिलेंगे। फाइनेंस संबंधी कार्यों को ज्यादा अहमियत दें। आपका अपनी दिनचर्या में किया गया सकारात्मक परिवर्तन आपको आशातीत प्रगति देगा।
नेगेटिव- किसी भी प्रकार का अतिरिक्त काम हाथ में ना लें, अन्यथा परेशानी के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होगा। सहनशीलता में भी कुछ कमी रह सकती है। समय अनुसार अपनी दिनचर्या में भी परिवर्तन अवश्य लाएं।
व्यवसाय- व्यवसाय में आपकी व्यवहार कुशलता से परिस्थितियां अनुकूल होना शुरू हो जाएंगी और अटके हुए काम भी पूर्ण होंगे। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह स्थिति ज्यादा लाभदायक रहेगी।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति रह सकती है। प्रेमी/प्रेमिका को डेटिंग के अवसर सुलभ होंगे।
स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से आज कुछ राहत मिलेगी। तथा आप स्वयं में उचित एनर्जी महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग– लाल, भाग्यशाली अंक- 5

मिथुन – पॉजिटिव- अपनी प्रबल इच्छाशक्ति व आत्मविश्वास से कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देंगे। मेहनत की अधिकता रहेगी परंतु सफलता भी हासिल होगी। आप अपनी समझदारी व सूझबूझ से कई मुश्किलों से उबर पाएंगे।
नेगेटिव- युवा वर्ग अपने लक्ष्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं। इस समय उन्हें कुछ ख्वाबों का सामना करना पड़ेगा। कुछ समय एकांत अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें। निवेश करने संबंधी योजनाओं को स्थगित रखें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में व्यवस्था बनाकर रखने पर ध्यान दें। इस समय कोई महत्वपूर्ण आर्डर अथवा डील संभव है। प्रिंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि से संबंधित व्यवसाय में सफलता मिलेगी। परंतु किसी को भी पैसा उधार ना दें।
लव- विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी कारण से अलगाव होने की स्थिति बन सकती हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। अपनी दिनचर्या में सुधार लाना बहुत जरूरी है। ध्यान और मेडिटेशन जरूर करें।
भाग्यशाली रंग– नीला, भाग्यशाली अंक- 4

कर्क – पॉजिटिव- यह समय आत्ममंथन का है। इस समय अपनी कोई नई तकनीक या हुनर को निखार सकते हैं। समाजसेवी कार्यों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी अपरिचित व्यक्ति से मेल मुलाकात दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित होगी।
नेगेटिव- बहुत अधिक व्यस्तता की वजह से आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। बिना वजह किसी के साथ वाद-विवाद भी संभव है। अपने व्यवहार में लचीलापन लाएं। कोई भी निवेश करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार अवश्य कर लें।
व्यवसाय- किसी खास व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका काम पूरा हो सकता है। किसी नए काम की योजना है, तो उसमें मेहनत के उपरांत ही सफलता मिलेगी। युवा वर्ग अपने कैरियर को लेकर बहुत अधिक उत्साहित रहेंगे।
लव- परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। मित्रों से मुलाकात मन को सुकून देगी।
स्वास्थ्य- आपकी ही लापरवाही की वजह से स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां रह सकती हैं। कुछ समय एक्सरसाइज, प्राणायाम आदि गतिविधियों को भी जरूर दें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6

सिंह – पॉजिटिव- निजी रिश्तों में मधुरता बनाए रखें। पिछले कुछ कड़वे अनुभवों से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। राजकीय मामले किसी के सहयोग से हल हो सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहें।
नेगेटिव- रूपए-पैसे के मामलों को लेकर कोई वाद-विवाद होने की आशंका है। कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें। अन्यथा आप किसी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं।
व्यवसाय- इस समय नौकरी-बिजनेस में माहौल को अनुकूल रखने में बहुत अधिक प्रयासों की जरूरत है। हालांकि नौकरी में नए मौके और ऑफर्स मिल सकते हैं। उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखें।
लव- परिवार के साथ हास-परिहास तथा मनोरंजन में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। परंतु विपरीत लिंगी व्यक्ति की वजह से मानहानि होने जैसी भी स्थिति बन रही है।
स्वास्थ्य- आपकी संयमित दिनचर्या तथा खानपान आपको स्वस्थ रखेंगे। परंतु घर के किसी सदस्य की अस्वस्थता की वजह से आपके ऊपर अतिरिक्त कार्यभार आ सकता है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3

कन्या – पॉजिटिव- आज आप काम के अलावा अन्य जानकारियां हासिल करने में भी दिलचस्पी लेंगे। युवा वर्ग अपने व्यक्तित्व तथा व्यवहारिक जीवन में बेहतरीन तालमेल बनाकर रखेंगे। विवाह योग्य लोगों के लिए अनुकूल रिश्ते आने की भी संभावना है।
नेगेटिव- कुछ अप्रत्याशित खर्चे सामने आ सकते हैं। परंतु अपने बजट का भी उचित ध्यान रखें। तनाव की वजह से कोई निर्णय भी गलत हो सकता है। धैर्य और शांति से समस्या का समाधान निकालें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियां आएंगी। परंतु आप अपने सहयोगियो के सहयोग से उन्हें सुलझाने में भी सक्षम रहेंगे। किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है, सिर्फ थोड़ी सहजता रखने की जरूरत है।
लव- परिवार के साथ मनोरंजन तथा मेहमान नवाजी में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। युवाओं के प्रेम संबंध भी और अधिक प्रगाढ़ होंगे।
स्वास्थ्य- किसी भी तरह के जोखिम भरे कार्यों में रुचि ना लें। चोट लगने की आशंका है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8

तुला – पॉजिटिव- आपकी संवेदनशीलता घर-परिवार की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगी। परिश्रम और मेहनत की अधिकता रहेगी। परंतु आप अपनी कार्य कुशलता द्वारा सभी कार्यों को उचित रूप से अंजाम देंगे। बच्चों की कोई गतिविधि आपको सुकून देगी।
नेगेटिव- सामाजिक तथा राजनैतिक गतिविधियों से कुछ दूरी बनाकर रखें। किसी विशेष मुद्दे पर निर्णय लेने से पहले उस पर बहुत अधिक सोच-विचार करने की जरूरत है। अपनी काबिलियत पर विश्वास रखें।
व्यवसाय- नेटवर्किंग और सेल्स संबंधित कामों में उचित मौके मिलेंगे। आपकी लापरवाही और उदारता आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकती हैं। शेयर्स और तेजी मंदी जैसे कार्यों से ताल्लुक रखने वाले लोग सावधानी बरतें।
लव- दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। प्रेम प्रसंगों में किसी वजह से निराशा रह सकती हैं।
स्वास्थ्य- तनाव तथा चिड़चिड़ेपन से राहत पाने के लिए कुछ समय अपने मनपसंद कार्यों में जरूर व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5

वृश्चिक – पॉजिटिव- आज घर की साफ-सफाई तथा सुधार संबंधी कार्यों में रुचि लेंगे। परिजनों के साथ मिल बैठकर अनुभव सांझा करना सबको खुशी देगा। भविष्य संबंधी योजना को लेकर भी कोई महत्वपूर्ण नीति बनाएंगे।
नेगेटिव- कानूनी तथा सरकारी मामलों में लापरवाही ना करें। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। क्योंकि अनुभव की कमी से कुछ गलतियां हो सकती हैं। किसी निकट संबंधी के मुश्किल समय में उसकी मदद भी करनी पड़ सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार की योजनाओं पर काम शुरू होगा। किसी नई तकनीक का प्रयोग करने संबंधी कार्य में विचार-विमर्श भी रहेगा। नौकरी में आपकी उचित कार्यप्रणाली की वजह से उच्च अधिकारियों के बीच आपकी तारीफ रहेगी।
लव- वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। प्रेम प्रसंगों में किसी वजह से खटास आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- कब्ज और वायु विकार जैसी समस्या से राहत पाने के लिए अपने खानपान की आदतों में सुधार लाना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6

धनु – पॉजिटिव- आज आपकी सफलता का कोई द्वार खुलने वाला है। पिछले काफी समय से चल रही किसी चिंता से राहत मिलेगी। स्वयं का विकास करने के लिए अपने स्वभाव में थोड़ा स्वार्थीपन लाना भी जरूरी है।
नेगेटिव- आर्थिक मामलों में अपने बजट का खास ध्यान देने की जरूरत है। आपके कुछ अपने नजदीकी लोग ही आपके बनते कार्यों में रुकावट तथा अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए किसी की भी चिकनी-चुपड़ी बातों में ना आएं।
व्यवसाय- बिजनेस पार्टनर या कर्मचारियों की गतिविधियों और क्रियाकलापों को नजरअंदाज ना करें। प्रतिस्पर्धा के दौर में चौकन्ना रहना जरूरी है। नौकरी में कोई महत्वपूर्ण कार्यभार आपको सौंपा जा सकता है।
लव- परिवारिक सुख-शांति उत्तम बनी रहेगी। युवा प्रेम संबंधों में पड़कर अपना समय व्यर्थ ना करें।
स्वास्थ्य- घर के वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती है। उचित मेडिकल चेकअप तथा इलाज करवाएं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5

मकर – पॉजिटिव- किसी विशेष मुद्दे पर असमंजस की स्थिति में अनुभवी व्यक्ति के साथ सलाह-मशविरा अवश्य करें। आपको उचित सलाह मिलेगी। ग्रह स्थिति आपके जीवन में कुछ विशेष परिवर्तन ला रही है। समय का उचित सदुपयोग करें।
नेगेटिव- व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्तता की वजह से रिश्तेदारों तथा संबंधियों को नजरअंदाज ना करें। तथा ज्यादा सोच-विचार करने में भी समय ना लगाएं, अन्यथा कोई विशेष उपलब्धि हाथ से निकल भी सकती है।
व्यवसाय- समय उपलब्धियों वाला है। इसलिए किसी भी काम को आलस की वजह से कल पर ना टालें। बल्कि समय पर ही पूर्ण करने का प्रयास करें। ऑफिस में उच्चाधिकारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखने से कोई अथॉरिटी भी मिल सकती हैं।
लव- विवाहित जीवन में मधुरता बनी रहेगी। छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज रखें। किसी पुराने मित्र से भी मुलाकात हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आप अपने अंदर भरपूर ऊर्जा और सकारात्मकता महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8

कुंभ – पॉजिटिव- निजी संपर्कों के माध्यम से आपका कोई व्यक्तिगत कार्य संपन्न हो सकता है। कुछ विपरीत परिस्थितियां सामने आएंगी, परंतु आप उनका सामना करने में भी सक्षम रहेंगे। कुछ समय बच्चों की गतिविधियों में योगदान देने में भी व्यतीत करें।
नेगेटिव- किसी संबंधी के हस्तक्षेप की वजह से घर की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। अपने आपको मजबूत रहना जरूरी है। उच्च शिक्षा हेतु अध्ययनरत विद्यार्थियों को ज्यादा मेहनत की जरूरत है।
व्यवसाय- मंदी होने के बावजूद कारोबार में कुछ फायदेमंद स्थितियां बनेंगी। परंतु इस समय व्यवसायिक गतिविधियों में ज्यादा निवेश ना करें। नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन कुछ खास उपलब्धि देने वाला है।
लव- प्रेम संबंध में मनमुटाव तथा दूरी आने जैसी स्थिति बन रही है। कुछ समय अपने रिश्तों को भी देना जरूरी है।
स्वास्थ्य- अव्यवस्थित दिनचर्या और आपकी लापरवाही का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। लापरवाही बिल्कुल नहीं करना है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1

मीन – पॉजिटिव- घर के रखरखाव अथवा मरम्मत संबंधी कोई प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले उससे संबंधित खर्चे का बजट अवश्य बना लें। हालांकि आपका पारिवारिक तथा व्यक्तिगत जीवन में व्यवस्था बनाए रखने में उचित योगदान रहेगा।
नेगेटिव- ननिहाल पक्ष के साथ संबंधों में खटास ना आने दें। ध्यान रखें कि कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है। बाहरी गतिविधियों में भी कुछ समय व्यतीत होगा परंतु इसका कोई उचित परिणाम हासिल नहीं होगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति होना जरूरी है। अन्यथा कर्मचारियों की लापरवाही से नुकसान संभव है। सरकारी या प्राइवेट कंपनी द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण ऑफर मिल सकता है।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में इगो की वजह से कुछ कहासुनी रहेगी। प्रेम संबंध रोमांटिक तथा खुशनुमा बने रहेंगे।
स्वास्थ्य- एसिडिटी और गैस की समस्या से बचने के लिए ज्यादा गरिष्ठ और तले-भुने पदार्थों के सेवन से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *