21 सितंबर, मंगलवार के ग्रह-नक्षत्र गंड और सिद्धि नाम के एक शुभ और एक अशुभ योग बना रहे हैं। इससे 7 राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा। वहीं 4 राशियों के लिए दिन अच्छा रहेगा और कन्या वालों को पूरे दिन संभलकर रहना होगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी का कहना है कि आज मिथुन, सिंह, तुला, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों के कामकाज पूरे तो होंगे लेकिन रुकावटें आ सकती हैं। इन राशियों के लोगों को सोच-समझकर फैसले लेने होंगे। इनके अलावा मेष, वृष, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को आर्थिक फायदा होने के योग हैं। वहीं, कन्या राशि वाले लोगों को जोखिम भरे कामों से बचना होगा। नुकसान के योग बन रहे हैं।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति और भाग्य आप के पक्ष में है। मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। तथा रुके हुए कार्यों में भी गति आएगी। धर्म कर्म और अध्यात्म में विश्वास बनाकर रखें इससे मन में शांति रहेगी तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
नेगेटिव- बेवजह ही मित्रों से बहस हो सकती है। अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें। दूसरों की बातों में आने की वजह अपने विचारों को प्राथमिकता दें। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है दोस्तों के साथ घूमने फिरने में समय व्यर्थ ना करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां धीमी रहेंगी। आज का दिन पेमेंट करने में बीतेगा। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। नौकरीपेशा लोगों को बदलाव संबंधी कोई सूचना मिल सकती है।
लव- दांपत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा। परंतु संतान की कोई परेशानी आपको व्यथित कर सकती हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बदलते वातावरण की वजह से लापरवाही ना करें। दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
वृष – पॉजिटिव- व्यस्ततम दिनचर्या से राहत पाने के लिए आज अधिकतर समय परिवार के साथ मनोरंजन और मौज मस्ती में व्यतीत होगा। कोई निवेश संबंधी योजना बन रही है तो तुरंत उस पर काम करें। आर्थिक दृष्टि से परिस्थितियां अनुकूल है। घर के बदलाव संबंधी कोई कार्य भी संभव हो सकता है।
नेगेटिव- आलस की वजह से कुछ कार्यों में रुकावट आ सकती है। तथा पैतृक संपत्ति से संबंधित किसी बात पर भाइयों से वाद विवाद होने की संभावना है। परंतु आप अपने उचित व्यवहार द्वारा परिस्थितियां संभाल लेंगे।
व्यवसाय- युवाओं को बिजनेस में नए काम संबंधित पहली पेमेंट आने की संभावना है। जिससे खुशी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को ट्रांसफर संबंधित सूचना मिलेगी जो आपके लिएभाग्य दायक सिद्ध होगी।
लव- विपरीत लिंगी लोगों से व्यवहार करते समय मर्यादित रहे वरना इससे आपके विवाहित जीवन में कलह उत्पन्न हो सकती है इस बात का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- कब्ज व बवासीर जैसी चल रही है उससे हल्के में ना लें। अपना उचित इलाज लेना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1
मिथुन – पॉजिटिव- आज का दिन हास परिहास व मनोरंजन संबंधी कार्य में व्यतीत होने से स्वयं को हल्का-फुल्का व ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। साथ ही सुख सुविधाओं संबंधी वस्तुओं पर पैसा भी खर्च करने का प्रोग्राम बनेगा। 12वीं की यात्रा संबंधी प्रोग्राम भी बन सकता है।
नेगेटिव- इस समय किसी भी नए कार्य की शुरुआत ना करें क्योंकि आज आपका काम के प्रति एकाग्रता ना होने की वजह से अपने कार्य के प्रति ध्यान नहीं दे पाएंगे। और मन में चंचलता बनी ही रहेगी।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां चलती रहेंगी। इस वक्त ग्रह स्थितियां बहुत अच्छी है लेकिन फिर भी लापरवाही से बचें। इस वक्त बिजनेस की गतिविधियों में बदलाव के योग भी बन रहे हैं।
लव- विवाहित संबंधों में एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखना जरूरी है। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बने रहेंगी।
स्वास्थ्य- घुटनों के जोड़ों के दर्द जैसी कोई पुरानी परेशानी उभर सकती हैं। वायु और बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
कर्क – पॉजिटिव- इस समय ग्रह गोचर बहुत ही प्रभावशाली बना हुआ है। शेयर्स तथा स्टॉक मार्केट मैं आपको उचित सफलता मिलने की संभावना है। लाभ संबंधी स्थितियां भी बनेंगी। बच्चों को कोई उपलब्धि मिलने से घर में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।
नेगेटिव- किसी भी तरह के सरकारी काम को करते समय सावधानी बरतना जरूरी है। अपने इस स्वभाव को सकारात्मक रूप में इस्तेमाल करें तो ही अच्छा रहेगा। वरना इसी वजह से तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
व्यवसाय- इस समय बिजनेस में तरक्की के अच्छे मौके मिलेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद भी मिलेगी। अपने आप मार्केटिंग संबंधी सूत्रों को अधिक मजबूत बनाएं। किसी नए काम को शुरू करने की भी संभावना बन रही है।
लव- प्रेम प्रसंगों में मधुरता बढ़ेगी। जीवन साथी के साथ कोई नोकझोंक हो सकती है परंतु आप समझदारी के साथ परिस्थितियों को संभाल भी लेंगे।
स्वास्थ्य- पारिवारिक वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी , अस्पताल भी जाना पड़ सकता है। साथ ही आप भरपूर नींद न लेने की वजह से थकान महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9
सिंह – पॉजिटिव- व्यस्ततम दिनचर्या के बावजूद सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के लिए भी समय निकाल लेंगे। समाज सेवा संबंधी कार्यों में आपका योगदान और निष्ठा की वजह से समाज में मान सम्मान व यश में वृद्धि होगी। साथ ही अपने पर्सनल काम भी सुचारू रूप से चलते रहेंगे।
नेगेटिव- परंतु दूसरों की बातों में ना आकर अपनी सूझबूझ से काम ले वरना किसी के साथ वाद विवाद और झगड़े जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से कोर्ट कचहरी का चक्कर भी लगने की संभावना है। इसलिए ज्यादा मेलजोल ना बढ़ा कर अपने काम से ही मतलब रखें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में काम व्यवस्थित होते जाएंगे। इसलिए किसी भी तरह की चिंता ना रखें। इनकम सोर्स भी बढ़ेंगे। इस समय किसी भी तरह का व्यवसायिक रिस्क लेने से परहेज करें। क्योंकि नुकसान की भी आशंका है।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में कुछ तनाव रहेगा। जिससे घर का वातावरण भी दूषित हो सकता है परिस्थितियों को संभालने में आप समझदारी से काम ले।
स्वास्थ्य- पति पत्नी दोनों के ही स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहेगी। इसे नजरअंदाज ना करें और तुरंत ही इलाज लेने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 6
कन्या – पॉजिटिव- आपका आत्मविश्वास और जोश आपके कई कामों को हल करने में सक्षम रहेगा। अगर घर में सुधार संबंधी योजना बन रही है तो उसे वास्तु के अनुरूप कराएं तो सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे विद्यार्थियों काफी पढ़ाई में उचित ध्यान बना रहेगा।
नेगेटिव- आज मन में कुछ विचलित विचार उत्पन्न हो सकते हैं। विचारों में भी संकीर्णता आने से पारिवारिक लोगों को परेशानी हो सकती है इसके लिए अपने स्वभाव को संयमित रखना अति आवश्यक है। साथ ही अत्यधिक खर्चे भी परेशान कर सकते हैं।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर अपने कामकाज और योजनाओं को किसी से भी शेयर ना करें। दूसरों का दखल आपके काम में रुकावट बन सकता है। जोखिम संबंधी कामों से दूर ही रहे। ऑफिशियल कार्यों को समय पर निपटाने का प्रयास करें।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों का उचित सहयोग बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- अपने खान-पान को संयमित रखें क्योंकि भारी खाने की वजह से पाचन क्रिया प्रभावित हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
तुला – पॉजिटिव- बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व मार्गदर्शन आपके लिए भाग्योदय दायक साबित होगा। उनकी देखभाल और सेवा अवश्य करें। साथ ही घर में बच्चे अनुशासन में रहेंगे। जिससे आपका अपने कार्यों के प्रति एकाग्रता से काम कर पाएंगे।
नेगेटिव- अस्वस्थता की वजह से कुछ काम अधूरे रह सकते हैं। परंतु चिंता ना करें क्योंकि स्वास्थ्य का ठीक होना ज्यादा आवश्यक है। किसी प्रकार का भी तनाव अपने ऊपर हावी ना होने दें। युवा वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट ना करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में बदलाव लाने की जरूरत है। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की मदद से आपके काम बनते जाएंगे। आर्थिक स्थिति ज्यादा सुधरने वाली नहीं है। पैसे के लेनदेन संबंधी कामों को भी स्थगित ही रखें।
लव- विवाहेत्तर संबंध आपके पारिवारिक जीवन को ग्रहण लगा सकते हैं इसलिए इनसे दूर रहें और अपने गृहस्थ जीवन पर ध्यान केंद्रित रखें।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा मधुमेह संबंधी परेशानियां सकती हैं। इसकी वजह से कमजोरी महसूस होगी ।अतःसावधानी रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 4
वृश्चिक – पॉजिटिव- घर में कोई धार्मिक कार्य संपन्न करवाने हेतु योजनाएं बनेंगी। आपका भावुकता की बजाए प्रैक्टिकल सोच रखना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। घर को बदलने जैसी कोई अगर आप की योजना बन रही है तो आज उस पर कोई महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है।
नेगेटिव- कभी-कभी आपका गुस्सा आपके बनते कामों को बिगाड़ देता है। बच्चों के लिए भी तकलीफ दायक स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है। अपनी इस ऊर्जा को सकारात्मक रूप से प्रयोग में लाएं।
व्यवसाय- बिजनेस में अच्छे मौके मिलने वाले हैं। रुके हुए कामों में गति आएगी और चीजें व्यवस्थित होनी शुरू हो जाएंगी। कोई भी काम करने से पहले रूपरेखा जरूर बना लें। ऑफिशियल यात्रा से पहले उसके फायदे-नुकसान पर जरूर विचार करें।
लव- व्यस्तता के बावजूद पति पत्नी एक दूसरे के लिए कुछ समय अवश्य निकालें। इससे प्रेम माधुर्यपूर्ण बना रहेगा।
स्वास्थ्य- मन में कुछ उदासी और डिप्रेशन जैसी स्थिति महसूस हो सकती हैं। इन नकारात्मक बातों को हावी ना होने दें। मेडिटेशन पर अधिक ध्यान लगाएं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3
धनु – पॉजिटिव- रोजमर्रा की उबाऊ दिनचर्या से तनाव मुक्त होने के लिए आप कुछ समय धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए भी जरूर निकालें ,जिसकी वजह से आपको मानसिक सुख तथा मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। इस समय आपके विरोधी भी आपके व्यक्तित्व के सामने परास्त हो जाएंगे।
नेगेटिव- इस समय कुछ असमंजस जैसी स्थिति भी रह सकती है। बेहतर होगा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले उस पर दोबारा सोच विचार अवश्य करें। क्योंकि जरा सी गलती आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। आर्थिक स्थिति अभी कुछ धीमी रहेगी।
व्यवसाय- साझेदारी संबंधित बिजनेस में मुनाफा रहेगा। सभी महत्वपूर्ण फैसले अपने सहयोगी को लेने दें। इस समय उनकी मदद और सलाह बिजनेस में फायदेमंद साबित होगी। नौकरीपेशा लोगों के तबादले को लेकर कार्यवाही शुरू हो सकती है।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। तथा परिवार में चल रहे कितनी बाद विवाद को भी साथ बैठकर सुलझाने में सक्षम रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ मनोबल में कुछ कमी महसूस करेंगे परंतु जल्दी ही आप इस स्थिति से उबर भी जाएंगे।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2
मकर – पॉजिटिव- आपका कोई भी कार्य करने से पहले उसका पूरा योजना व प्रारूप बनाना आपके कार्यों में गलती होने से बचाएगा। मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होगा। साथ में किसी नए काम की पहली कमाई भी आने की संभावना है।
नेगेटिव- भाइयों तथा मामा पक्ष के साथ संबंध खराब होने की स्थितियां बन रही है। इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। आपका अधिकतर समय घर के बाहर व्यतीत होगा परंतु उसका कोई भी लाभदायक नतीजा सामने नहीं आएगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां पहले की तरह ही चलती रहेंगी। आपको कोई काम संबंधी अथॉरिटी मिल सकती है। जिस पर मन लगाकर काम करने से और भी नए अनुबंध मिलने की संभावना है।
लव- प्रेम संबंधों में रोमांटिक माहौल रहेगा परंतु पति-पत्नी के संबंधों में कोई इगो जैसी दरार आ सकती है। जोकि दांपत्य जीवन के लिए उचित नहीं है।
स्वास्थ्य- आपको आगाह किया गया है कि खांसी जुखाम और इन्फेक्शन जैसी परेशानियों से अपना बचाव करें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
कुंभ – पॉजिटिव- कुछ समय अपने रुचि पूर्ण कार्यों के लिए भी जरूर निकालें।भावनात्मक रूप से आप मजबूत रहेंगे। तथा घर परिवार और व्यवसाय में उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे जिससे पारिवारिक सदस्य अपने आप को बहुत अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी आप में जिद आ जाना तथा अपनी ही किसी बात पर अड़ जाना आपसी संबंधों में कड़वाहट ला सकता है।इसलिए अपने स्वभाव में लचीलापन बना कर रखने की अति आवश्यकता है। इस समय रूपए पैसे संबंधी लेनदेन को स्थगित ही रखे तो उचित है।
व्यवसाय- आपने कोई नया काम शुरू किया है तो उसमें रुकावट आने की संभावना है। इसलिए उस काम से जुड़े फैसले एकाग्रता से लें। पारिवारिक व्यक्तियों की सलाह भी आपको उचित रास्ता दिखा सकती है।
लव- पति-पत्नी में कुछ नोकझोंक जैसी स्थिति रहेगी ।परंतु कोई गंभीर स्थिति उत्पन्न होने जैसे बात नहीं होगी। प्रेमी प्रेमिका भी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें।
स्वास्थ्य- गर्मी की वजह से पेट में जलन और एसिड बन सकता है। ज्यादा गुस्सा करने और तनाव लेने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6
मीन – पॉजिटिव- कुछ समय अपने मन मुताबिक गतिविधियों में तथा प्रकृति के सानिध्य में अवश्य व्यतीत करें, इससे आपको नई ऊर्जा की अनुभूति होगी। साथ ही कलात्मक व रचनात्मक संबंधी कार्यों मैं भी आप का रुझान बना रहेगा।
नेगेटिव- बच्चों की गतिविधियों और संगति पर नजर रखना जरूरी है। और उनके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन जैसी स्थिति महसूस होगी। किसी मित्र के साथ विचार विमर्श करना आपकी समस्याओं का हल निकाल सकता है। परिवार की देखभाल करना भी आपका दायित्व है।
व्यवसाय- व्यक्तिगत व्यस्तता की वजह से बिजनेस पर पूरा ध्यान नहीं दे पाएंगे। इसलिए किसी नए काम की शुरुआत को स्थगित रखें और वर्तमान काम में ही ध्यान दें। क्योंकि अन्य काम के प्रति आप अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से नुकसान होने की संभावना लग रही है।
लव- जीवनसाथी का घर के माहौल को ठीक करने में बहुत अधिक सहयोग रहेगा। इससे आप को राहत मिलेगी आपसी संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु गलत खानपान की वजह से गैस व पेट में एसिड बनने ऐसी दिक्कत महसूस करेंगे। मेडिटेशन करें और हल्का खानपान रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9