22 जनवरी, शनिवार को शोभन नाम का शुभ योग बन रहा है। इस योग का फायदा सभी राशियों को मिलेगा लेकिन 5 राशियों के लिए दिन बहुत खास रहेगा इनमें वृष राशि वालो को मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा। मिथुन राशि वालों के आर्थिक मामलों में रुके काम पूरे हो सकते हैं। वृश्चिक राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। धनु राशि वालों को भी आर्थिक मामलों में सितारों का साथ मिल सकता है और इनकम के लिहाज से मीन राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा। आज उत्पात नाम का एक अशुभ योग भी रहेगा। इस कारण मेष, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों को संभलकर रहना होगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- यह समय एक्टिव और ऊर्जावान बने रहने का है।किसी भी फोन कॉल अथवा अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन को गंभीरता से लें। आपको कोई लाभदायक सलाह मिल सकती हैं। आपके अधिकतर काम सहज और आरामदायक तरीके से पूरे हो जाएंगे।
नेगेटिव- हालांकि किसी मित्र अथवा रिश्तेदार का अपने वादे से मुकर जाना आपको तनाव दे सकता है। आपको अपने आवेश तथा गुस्से पर कंट्रोल रखना जरूरी है। भाइयों के साथ किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में ना उलझे। बेकार की उलझनों से बचने के लिए खुद को व्यस्त रखें।
व्यवसाय- मार्केटिंग संबंधी कामों में ज्यादा ध्यान दें और व्यवसाय संबंधी रुका पैसा जल्दी निकलवाने की कोशिश करें, अन्यथा फंस सकती है। नौकरीपेशा लोगों को घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ेगा। किसी प्रोजेक्ट बार दोबारा से काम भी करना पड़ सकता है।
लव- कोई भी निर्णय लेने में जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें। उनका सहयोग व सलाह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। किसी खास मित्र से मुलाकात भी हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- अगर आपको कोई वंशानुगत समस्या है, तो उसका पूरी तरह चेकअप करवाएं। क्योंकि दोबारा उभरने के आसार लग रहे हैं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3
वृष – पॉजिटिव- आपके पर लिया गया कोई खास निर्णय निकट भविष्य में लाभदायक साबित हो सकता है। इसलिए कोई भी कार्य करने से पहले उसकी सभी पहलुओं पर सोच विचार अवश्य करें, निश्चित ही उचित परिणाम हासिल होंगे।धर्म तथा अध्यात्म में भी आस्था बनी रहेगी।
नेगेटिव- बच्चों के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें तथा उनकी समस्याओं पर भी ध्यान दें। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा।अगर भूमि की खरीद फरोख्त संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, उस पर ज्यादा लाभ की उम्मीद किए बिना निर्णय लेना उचित रहेगा।
व्यवसाय- समय अनुकूल है। कार्यप्रणाली में कुछ तब्दीलियां करने से काम में सुधार होगा। इस समय आप जितनी मेहनत करेंगे उसके अनुरूप आपको उचित परिणाम भी हासिल होंगे। पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में पारदर्शिता बना कर रखना बहुत जरूरी है।
लव- जीवन साथी के साथ कार्यों में आपका सहयोग घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- डायबिटिक लोग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। लापरवाही की वजह से परेशानी बढ़ सकती है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन – पॉजिटिव- फाइनेंस संबंधी कोई रुका हुआ कार्य आज संपन्न हो सकता है। आज ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। वर्तमान सुरक्षा को अपनाते हुए अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत बनाएं। किसी समाज सेवी संस्था में भी आपका विशेष योगदान रहेगा।
नेगेटिव- समय अनुसार अपनी लाइफ स्टाइल में भी बदलाव लाना जरूरी है। कभी-कभी सुस्ती और आलस उत्पन्न होने की वजह से आप कोई उपलब्धि खो सकते हैं। अपनी इन कमियों पर ध्यान दें। इस समय कोई भी यात्रा नुकसान देह रहेगा।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों और स्टाफ की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें और न ही किसी बाहरी इंसान का दखल अपने बिजनेस पर होने दे। व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कार्यों मैं मुनाफा दायक स्थिति बन रही हैं। आपको बेहतरीन आर्डर मिल सकते हैं।
लव- विवाहित तथा प्रेम संबंध दोनों मे इमोशनल लगाव रखना भी जरूरी है। दूसरों की बातों में ना आएं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना भी उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
कर्क – पॉजिटिव- कोई पैतृक संबंधी मसला आपसी सहमति से हल हो सकता है। आज भावनाओं की बजाय हर कार्य को व्यवहारिक तरीके से संपन्न करने का प्रयास करें, आपको नई संभावनाएं प्राप्त होगी। अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें।
नेगेटिव- अगर कोई यात्रा संबंधी प्रोग्राम बन रहा है, तो उसे स्थगित रखना ही बेहतर रहेगा। कार्यों में व्यवधान आने की वजह से कार्य क्षमता में कमी आएगी। इस समय अपने स्वभाव का अवलोकन और मनन करना जरूरी है।
व्यवसाय- कोई भी मीटिंग या मार्केटिंग संबंधी कामों में महत्वपूर्ण निर्णय आज न लें तो अच्छा है। क्योंकि इसके कोई बेहतर परिणाम नहीं मिलने वाले हैं। साझेदारी के व्यवसाय में मुनाफे दायक स्थितियां रहेगी। पिता या पिता तुल्य व्यक्ति का मार्गदर्शन लेना उचित रहेगा।
लव- कभी-कभी आपका घर परिवार में ज्यादा हस्तक्षेप दूसरों के लिए समस्या का कारण बन सकता है। अपने इस स्वभाव में बदलाव लाने का प्रयास करें। इससे घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- स्त्रियों को विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। कोई इंफेक्शन आदि हो सकता है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 9
सिंह – पॉजिटिव- बच्चों की किसी समस्या का समाधान हो जाने से राहत मिलेगी। स्थान परिवर्तन संबंधी किसी भी योजना को फलीभूत करने के लिए समय अनुकूल है। अध्यात्म तथा धर्म-कर्म में रुचि आपके व्यवहार को बहुत ही पॉजिटिव बनाएगी।
नेगेटिव- इस समय रूपए-पैसे के लेनदेन संबंधी किसी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। कभी-कभी ज्यादा सोचने की वजह से महत्वपूर्ण उपलब्धियां हाथ खो देंगे। इसलिए उचित रूपरेखा बनाकर ही अपने कार्यों को अंजाम दे तथा गैरकानूनी कामों से दूर ही रहें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में लोगों के साथ दोस्ताना संबंध रखें। ज्यादा रोक-टोक की वजह से स्टाफ परेशान हो सकता है। साझेदारी के व्यवसाय में आप और पार्टनर दोनों ही आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना ले। ऑफिस के कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे।
लव- दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। जीवनसाथी की सलाह बहुत ही लाभदायक रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- गरिष्ठ और तला बना खानपान की वजह से पेट खराब रह सकता है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
कन्या – पॉजिटिव- आज रूटीन की गतिविधियों को स्थगित रख कर अपने वित्तीय योजनाओं संबंधी कार्यों पर अधिक ध्यान दें। इस समय लाभदायक स्थिति बनी हुई है। मित्रों तथा परिवारजनों के साथ ही मनोरंजन आदि में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। और आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे।
नेगेटिव- युवा वर्ग का अपना भविष्य संबंधी गतिविधियों को लेकर बाहरी व्यक्तियों पर ज्यादा विश्वास करना और उनकी बातों में आना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले तो अच्छा है।
व्यवसाय- आज व्यापारिक गतिविधियों में कुछ मंदी की स्थिति रहेगी। इस समय वर्तमान व्यवसाय पर ही ध्यान देने की जरूरत है। कुछ नया कार्य करने के लिए समय अभी अनुकूल नहीं है। अभी आप जितनी मेहनत करेंगे भाग्य भी उतना ही साथ देगा। जोखिमभरे कामों से भी दूर रहें।
लव- घर परिवार के वातावरण को खुशनुमा बनाए रखने के लिए आपका सहयोग भी जरूरी है। सभी लोगों में प्रेम पूर्ण व्यवहार बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु ज्यादा तनाव लेने की वजह से कुछ दिमागी थकान महसूस होगी। समय-समय पर आराम भी लेते रहे।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8
तुला – पॉजिटिव- घर के रखरखाव अथवा नवीनीकरण संबंधी कोई कार्य चल रहा है तो वास्तु सम्मत नियमों का भी जरूर प्रयोग करें। आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात तरोताजा कर देगी। आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें, तथा पूरी ऊर्जा एकत्रित करके अपने काम पर ध्यान दें।
नेगेटिव- किसी पड़ोसी अथवा निकट संबंधी के साथ कलह की स्थिति भी बन रही हैं। शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालने का प्रयास करें।बच्चों के ऊपर जरूरत से ज्यादा प्रतिबंध ना लगाएं। इससे उनके आत्म बल में कमी आएगी।
व्यवसाय- बिजनेस संबंधी सभी काम दिन की शुरुआत में निपटा लें, लेकिन ज्यादा मुनाफे की उम्मीद न रखें। नया काम शुरू करने के लिए दिन ठीक नहीं है। नौकरीपेशा लोग सावधान रहें क्योंकि आपके द्वारा किए गए कार्य का श्रेय कोई और ले सकता है।
लव- दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। पारिवारिक माहौल और अधिक खुशनुमा बनाने के लिए कुछ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनाएं।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की नियमित जांच अवश्य करवाएं। लापरवाही बरतना नुकसानदायक हो सकता है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8
वृश्चिक – पॉजिटिव- किसी पॉलिसी अथवा प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बनेगी जोकि लाभदायक भी रहेगी। आज आप किसी भी परिस्थिति का आसानी से हल निकालने में सक्षम रहेंगे। दूसरों से मदद लेने की अपेक्षा अपनी क्षमताओं पर ही विश्वास रखें।
नेगेटिव- अत्यधिक कार्यभार का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए सभी जिम्मेदारियां अपने ऊपर लेने की बजाय उन्हें बांटना सीखे। दूसरों की सलाह पर भी ध्यान अवश्य दें, कभी कभी किसी बात पर ज्यादा अड़ जाने की वजह से काम बिगड़ भी सकते हैं।
व्यवसाय- आज ग्रह स्थिति बहुत ही अनुकूल है। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। परंतु अधीनस्थ कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर भी रखना जरूरी है। बेहतर होगा कि सभी कार्य अपनी देखरेख में ही करवाएं।
लव- जीवन साथी के साथ भावनात्मक संबंधों मैं और अधिक मजबूती आएगी। प्रेम प्रसंगों में भी नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- काम के बीच-बीच में आराम भी लेते रहे। सिर दर्द माइग्रेन की समस्या परेशान कर सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3
धनु – पॉजिटिव- इस समय परिस्थितियां बेहतर बनी हुई हैं। आत्मविश्वास बनाए रखना आप का विशेष गुण है। दूसरों पर उम्मीद ना करके अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें। बुजुर्गों की सलाह तथा मार्गदर्शन का अनुसरण करना आपको सफलता देगा। इस समय परिस्थितियां भी अनुकूल चल रही हैं।
नेगेटिव- थोड़ा सा संयम और धैर्य रखना आपको कई परेशानियों से बचाएगा।अपने व्यवहार में शक और संशय जैसी स्थिति न उत्पन्न होने दें। इससे संबंधों में खटास आ सकती हैं। विद्यार्थियों को भी अपने किसी प्रोजेक्ट में सफलता न मिलने से तनाव रहेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में कर्मचारियों और स्टाफ के सुझाव पर भी जरूर ध्यान दें, आपको समाधान मिल सकते हैं। नए एग्रीमेंट होने से आर्थिक स्थितियां अनुकूल रहेंगी। साथ ही किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग भी आपकी तरक्की में सहायक होगा।
लव- अपनी समस्याओं को जीवनसाथी तथा परिजनों के साथ अवश्य शेयर करें, निश्चित ही आपको उचित सलाह प्राप्त होगी। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कभी-कभी नकारात्मक वर्तमान परिस्थितियां आपकी तनाव का कारण बन सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1
मकर – पॉजिटिव- मित्रों तथा संबंधियों के साथ में मुलाकात के अवसर बनेंगे।आज का दिन काफी हद तक सफलता देने वाला है। आपके व्यक्तिगत जीवन मैं भी सकारात्मक बदलाव आएगा। पैतृक संबंधी कार्यों में कोई हल निकलने की उचित संभावना है।
नेगेटिव- जमीन जायदाद संबंधी कोई भी कार्यवाही करने से पहले अनुभवी लोगों से उचित विमर्श अवश्य कर ले। माता पिता समान किसी भी व्यक्ति से मतभेद ना उत्पन्न होने दे। यह भी ध्यान रखें कि बिना मेहनत के भाग्य भी सहयोग नहीं करेगा।
व्यवसाय- आपकी कार्यप्रणाली में बदलाव व्यवसाय के लिए सकारात्मक गतिविधियां उत्पन्न करेगा। परंतु अपने गुस्से और आवेश पर कंट्रोल रखना जरूरी है। क्योंकि इसका असर आप की कार्य क्षमता और व्यवसाय पर भी पड़ सकता है। नौकरी पेशा लोगों को कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने से खुशी रहेगी।
लव- पारिवारिक मामलों को शांति से निपटाए। विवाह योग्य लोगों के लिए उचित रिश्ता आने की संभावना है। प्रेम संबंधों में भी अलगाव होने जैसी स्थिति बन रही है।
स्वास्थ्य- मेडिटेशन और योगा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। क्योंकि तनाव और डिप्रेशन की स्थिति को दूर करने में बहुत ही सहायक रहेंगे।
भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 6
कुंभ – पॉजिटिव- किसी सराहनीय कार्य की वजह से आपको परिवार तथा समाज में मान सम्मान मिलेगा। और अधिकतर काम योजनाबद्ध तरीके से होते भी जाएंगे। परंतु कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय परिवार जनों की भी सलाह अवश्य लें, निश्चित ही उचित समाधान मिलेगा।
नेगेटिव- भाइयों अथवा नजदीकी संबंधियों के साथ वाद विवाद की स्थिति में शांत बने रहना ही उचित है। कभी-कभी बहुत अधिक सोच-विचार करना तथा उसमें समय लगाना आपकी कार्यक्षमता को भी प्रभावित कर सकता है।
व्यवसाय- आपके सभी व्यवसाय संबंधी काम चलते रहेंगे। सहयोग भी मिलेगा। इस समय किसी भी व्यवसायिक योजना में निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। आपका पैसा डूब भी सकता है।
लव- जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। उन्हें कोई तोहफा देना आपसी संबंधों में और अधिक नज़दीकियां लाएगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- खांसी जुकाम और बुखार जैसी समस्या रह सकती है। जिससे का मुख्य कारण गर्म सर्द होना हो सकता है। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5
मीन – पॉजिटिव- लाभ दायक ग्रह स्थिति बनी हुई है। आय के लिहाज से दिन उत्तम रहेगा। अगर किसी भविष्य संबंधी योजना में पैसा लगाने की सोच रहे हैं। सिर्फ आपको अपने कार्य के हर पहलू पर अच्छी तरह विचार करके उस पर काम करने की जरूरत है।
नेगेटिव- सब को खुश रखने की प्रवृत्ति आपके कार्यों में व्यवधान डाल सकती हैं। इसलिए अपने दिखावे की आदत पर रोक लगाई।किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ व्यर्थ के वाद विवाद में ना पड़े, इसका प्रभाव घर परिवार पर भी पड़ेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी नई जानकारियां मिलेंगी। वर्तमान में चल रहे बिजनेस के कामों के साथ नए काम पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखें। क्योंकि इस समय परिस्थितियां आपके पक्ष में है। सरकारी सेवारत लोगों को अतिरिक्त कार्यभार मिलेगा।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा घर में सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में विवाह की कोई भूमिका बन सकती हैं।
स्वास्थ्य- नकारात्मक वातावरण के प्रभाव से बचने के लिए अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें । तथा आयुर्वेद का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2