नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर शुक्रवार को डीआरडीओ में शस्त्र पूजन किया। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की सात इकाइयों (पीएसयू) का उद्घान किया।
राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में लिखा, ‘विजयादशमी के अवसर पर ‘आयुध पूजन’ की भारत में एक लंबी परंपरा रही है। आज दशहरे के पावन पर्व के अवसर पर शस्त्रों का पूजन और अवलोकन किया।’
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। पिछले साल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग में सुकना वार मेमोरियल पर शस्त्र पूजन किया था। वहीं, इससे पअपनी फ्रांस यात्रा के दौरान सिंह ने राफेल विमानों की शस्त्र पूजा की थी।
