नई दिल्ली, एजेंसी । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली के टीकाकरण अभियान पर बात की। केजरीवाल ने बताया कि, हमने जब फाइजर और मॉडर्ना जैसी कंपनियों से दिल्ली को वैक्सीन बिक्री के लिए बात की तो उन्होंने इनकार कर दिया।
केजरीवाल का दावा है कि कंपनियों ने दिल्ली को दो टुक जवाब दिया है कि वह सिर्फ और सिर्फ भारत सरकार से ही सौदा करेंगी। ऐसे में केजरीवाल ने केंद्र से अपील की है कि वह जल्द से जल्द वैक्सीन का आयात करे और राज्यों को उपलब्ध कराए। आगे पढ़ें केजरीवाल ने और क्या-क्या कहा…
दूसरी वेव कमजोर, तैयारी तीसरी वेव से निपटने की है-
* 6000 ऑक्सीजन सिलिंडर चीन से इंपोर्ट किया है।
* 4400 आ गए हैं। 1600 आने हैं।
* 2000 हजार के 3 डिपो बना रहे हैं।
* HCL और गिव इंडिया फाउंडेशन ने डोनेट किया है।
* भारी संख्या में कंसेंट्रेटर खरीद रहे हैं। टैंकर भी मंगवा रहे हैं। ये 25 लीटर का सिलिंडर है।
वैक्सीन पर-
* हमारी फाइजर से बात हुई मॉडर्ना से बात हुई वो कह रहे हैं कि आपको नहीं देंगे केंद्र को देंगे।
* हम केंद्र से अपील करते हैं कि वो इन कंपनियों से बात कर वैक्सीन की व्यवस्था करें।
* 16 लाख का कोटा मई में था, मिला 8 लाख। ऐसी रफ्तार रही तो 30 महीने लग जाएंगे।
* केंद्र सरकार 3-4 दिन के भीतर सभी कंपनियों से बात कर सकती है।
* 16 कंपनियां तैयार हैं बनाने के लिए।
ब्लैक फंगस-
* इसके लिए हमने सेंटर बना दिए हैं पर दवाई नहीं है, कल भी नहीं आई।
* करीब 500 मरीज हैं। एक को रोजाना 4 दवा चाहिए। तो कम से कम 2000 दवा रोजाना चाहिए।