गुवाहाटी, एजेंसी : असम में सोमवार को बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई, जिससे 14 जिलों में 2.60 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, पानीखैती, बारपेटा, विश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, लखीमपुर, माजुली नागांव, शिवसागर और तिनसुकिया जिलों में बाढ़ से 2,58,100 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
लखीमपुर में सबसे अधिक 1.05 लाख से अधिक लोग प्रभावित है, इसके बाद माजुली में 57,200 से अधिक लोग और धेमाजी में लगभग 35,500 लोग प्रभावित हैं। एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में, 732 गांव जलमग्न हैं और पूरे असम में 24,704.86 हेक्टेयर कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई है।
कामरूप के पानीखैती गांव में स्थिति भयावह
कामरूप के पानीखैती गांव में बाढ़ के पानी में सैंकड़ों घर डूब गए हैं। कई किसानों के फसल बर्बाद हो गए। राहत बचाव का कार्य जारी है। स्थानीय निवासी कमला कहती हैं कि लगभग तीन दिन पहले बाढ़ का पानी मेरे घर में घुस गया था। मेरे बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है। मैं इस स्थिति में कैसे रहूंगी। वहीं एक और स्थानीय निवासी अली कहते हैं कि बाढ़ की चपेट में 200 से अधिक घर डूब गए हैं। अभी तक कोई हमारी मदद के लिए नहीं आया है।