नई दिल्ली : देश को अगले सप्ताह ‘संसद टीवी’ के रूप में नए सरकारी चैनल की सेवाएं उपलब्ध होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका 15 सितंबर को शुभारंभ करेंगे। इस चैनल का गठन लोकसभा व राज्यसभा टीवी के विलय के माध्यम से किया गया है। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कर्ण सिंह, अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत व वकील हेमंत बत्रा संसद टीवी पर विभिन्न शो पेश करेंगे। सूत्रों ने कहा कि संसद टीवी एक तरह का सेरेब्रल टीवी चैनल होगा। इस पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का प्रसारण होगा। इसमें खासकर लोकतांत्रिक मूल्यों व देश के संस्थानों को लेकर सामग्री प्रसारित की जाएगी।
संसद चलेगी तब दो चैनल चलेंगे
सूत्रों के अनुसार जब संसद का सत्र चलेगा तब संसद टीवी के दो चैनल होंगे, ताकि इन पर लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही का लगातार प्रसारण हो सके। संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को संसद टीवी का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर उप राष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति वेकैंया नायडू व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मौजूद रहेंगे।
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी व पूर्व कपड़ा सचिव रवि कपूर संसद टीवी के सीईओ बनाए गए हैं, जबकि लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोरा इसके ओएसडी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *