नयी दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने मंगलवार को बताया कि देश में साइबर हमलों से निपटने के लिये ‘साइबर आपदा प्रबंधन योजना’ तैयार की गयी है । लोकसभा में प्रतिमा भौमिक के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि भारतीय कम्प्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में साइबर सुरक्षा से संबंधित 3,94,499 मामले दर्ज किये गए जो 2020 में बढ़कर 11,58,208 हो गए।
उन्होंने बताया कि भारतीय कम्प्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 70ख के प्रावधानों के अनुसार साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं पर कार्रवाई करने के लिये राष्ट्रीय एजेंसी है ।
रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों, राज्य सरकारों और उनके संगठनों द्वारा कार्यान्वय किये जाने एवं साइबर हमलों से निपटने के लिये उसने ‘साइबर आपदा प्रबंधन योजना’ तैयार की है । उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा के विद्यमान एवं संभावित खतरों के बारे में आवश्यक जागरूकता फैलाने के लिये राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र की स्थापना की है ।