मुंबई : महाराष्ट्र की सियासत की रंग दिनों इन दिनों बदला-बदला नजर आ रहा है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में जमकर कसीदे गढ़े हैं। इसके बाद से कयासों का बाजार गर्म हो गया है। संजय राउत ने प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सामने विपक्ष का कोई चेहरा नहीं है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा,”मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी देश और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता हैं। इस बात को कोई भी नकार नहीं कसता है कि पिछले सात सालों में भारतीय जनता पार्टी को जो सफलता मिली है, वह सिर्फ नरेंद्र मोदी की वजह से है।” संजय राउत ने आगे कहा कि मोदी के सामने विपक्ष के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है।