कोलकाता : प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने कहा कि वैसे तो गृह मंत्रालय कई भाजपा नेताओं की सुरक्षा के लिए हजारों की संख्या में जवानों को भेजता है, लेकिन मुश्किल वक्त में राज्य के लिए राहत राशि नहीं भेजता।
अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता ने केंद्र को निशाने पर लेते हुए पूछा कि आपने अम्फान, फानी, बुलबुल और यास तूफान के दौरान हमारे लिए कितना फंड भेजा। मैं पीएम से कहना चाहती हूं कि वह इस मामले को देखें।
इसके साथ ही ममता ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें दुर्गा पूजा कमेटी के लिए फंड आवंटित करने की अनुमति दे दी है। लक्ष्मी भंडार योजना के तहत चुनाव वाले सभी जिलों के लिए राशि दी जाएगी। चुनाव के बाद यहां फंड भेजा जाएगा।
