पीएम मोदी ने कहा कि दीवाली से पहले हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने जो आशिर्वाद भाजपा को दिया है उसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं। उन्हाेंने पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया जिन्होंने लोगों का समर्थन हासिल किया। उन्हाेंने कहा कि महाराष्ट्र में देवेन्द्र जी और हरियाणा में मनोहर लालजी का पहला अनुभव था। ये दोनों पहले किसी सरकार में मंत्री भी नहीं रहे। महाराष्ट्र में हमें गत चुनाव में भी बहुमत नहीं मिला और हरियाणा में हमें दो सीटों का बहुमत मिला था। फिर भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने जनता की भलाई के लिए जिस ईमानदारी से काम किया है उस पर जनता ने विश्वास जताया है।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा विश्वास है कि आने वाले पांच साल में उनका कार्यकाल बहुत उज्जवल होगा। जो राजनीतिक पंडित इस चुनाव का विश्लेषण कर रहे हैं। हरियाणा में अभूतपूर्व परिणाम है। क्योंकि इन दिनों एक सरकार के दोबारा आना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे समय में हरियाणा में सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर आना बड़ी बात है। इस बार हमने पिछली बार की तुलना में तीन फीसदी अधिक वोट प्राप्त किए हैं। जो हरियाणा की राजनीति के बारे में जानते हैं कि किसी पार्टी के साथ गठबंधन करना होता था तो उनकी शर्तों पर करना पड़ता था। चुनाव लड़ने के लिए सीमित सीटें मिलती थी। 2014 के पहले यही स्थिति थी। ऐसे में हमारी टीम ने इस चुनाव में पूरा दम दिखाया