नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बुधवार को हरियाणा के दौरे पर भिवानी पहुंचे। राष्ट्रपति ने यहां आडिटोरियम के अलावा कई सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करने के साथ सुई गांव का भी दौरा किया, जिसे महादेवी परमेश्वरदास जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया गया है। राष्ट्रपति के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहें। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सूई गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

बता दें कि महादेवी परमेश्वरदास जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट के श्रीकृष्ण जिंदल भी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए गांव पहुंच । उन्होंने गांव में अब तक 25 करोड़ से अधिक के विकास कार्य करवाए हैं। इनमे मुख्य रूप से गांव में झील, पांच पार्क, स्कूल और मुख्य द्वार बनाया गया है। इसके साथ ही गांव की सभी गलियों को पक्का किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से श्रीकृष्ण जिंदल ने अपने गांव को आदर्श गांव बनाने का निर्णय लिया और आज यह गांव आदर्श गांव बन चुका है।

सूई गांव के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रपति ने कई योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्‍होंने सूई गांव के ग्रामीणों को राष्‍ट्रपति भवन आने का न्‍योता देते हुए कहा कि वे सब जरूर आएं। लोगों को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि बेटों की तुलना में बेटियां ज्‍यादा संवेदनशील होती हैं। उनके कंधों पर दो परिवारों की जिम्‍मेदारी होती है। इसलिए बेटियों की ज्‍यादा देखभाल करनी चाहिए।

राष्ट्रपति ने आगे हरियाणा की बेटियों का जिक्र करते हुए कहा कि की यहाैं कि बेटियों की गाथा देशभर में गूंजती है। उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज का नाम लेते हुए कहा कि जिन्‍हें मैनें हाल में ही पदम विभूषण से सम्‍मानित किया था। दूसरी बेटी कल्‍पना चावला है जिसने धरती से लेकर आसमान तक ऊंचाई हासिल की। अंतरिक्ष यान पर कल्‍पना चावला का नाम लिखा हुआ है। हरियाणा का धरती से लेकर अंतरिक्ष तक बोल बाला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *