नई दिल्ली, एजेंसी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू बनाम हिंदुत्व के बयान व हरिद्वार धर्म संसद से शुरू हुए विवाद के बीच शशि थरूर ने दो साल पुराना ट्वीट साझा किया है। हिंदू धर्म बनाम हिंदुत्व वाले इस पोस्ट को साझा करते हुए थरूर ने लिखा है कि यह आज भी प्रासंगिक है। इस पोस्ट में उन्होंने कांगेस नेता राहुल गांधी व अपनी पार्टी को भी टैग किया है। इस पोस्ट में कहा गया है कि हिंदू धर्म विविध संस्कृति, परंपराओं का समागम है। इसका कोई संस्थापक भी नहीं है। जबकि, हिंदुत्व सावरकर द्वारा बनाई गई नस्लीय-क्षेत्रीय श्रेणी है।
पोस्ट में हिंदू धर्म व हिंदुत्व की तुलना करते हुए लिखा गया है कि हिंदू धर्म हजारों साल पुराना है। यह दुनिया का सबसे पुराना धर्म है। यह आध्यात्मिक पथ है। जीवन दर्शन है। बल्कि, हिंदुत्व 1923 में सावरकर द्वारा बनाया गया एक राजनीतिक विचार है। हिंदू धर्म की सिर्फ एक किताब नहीं है। वेद, उपनिषद, पुराण से लेकर इसकी कई धर्म किताबें हैं। बल्कि, हिंदुत्व की एक केंद्रीय राजनीतिक पुस्तिका 1928 में ‘हिंदू कौन है?’ के नाम से प्रकाशित हुई थी।