नयी दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा 2013-14 की तुलना में देश में संस्थागत क्षेत्र में रोजगार में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने सरकार के विभिन्न सर्वेक्षणों का हवाला देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद संस्थागत रोजगार में दो लाख की वृद्धि हुई है। इसके अलावा 2013-14 से संस्थागत क्षेत्र में तीन करोड़ 80 लाख रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आपूर्ति पक्ष को ध्यान में रखकर भी एक सर्वेक्षण शुरू किया है जो तिमाही आधार पर किया जाता है। इसकी दूसरी रिपोर्ट सितबर महीने में आयी है।
उन्होंने कहा कि श्रम ब्यूरो की दूसरी रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 महामारी के बावजूद भारत में संस्थागत क्षेत्र के रोजगार में दो लाख की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि ‘ईपीएफओ’ के आंकड़ों से भी स्पष्ट होता है कि भारत में रोजगार में वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि सभी सर्वेक्षणों के आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि देश में रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है।