नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के आंकड़े रोज रफ्तार पकड़ रहे हैं। भारत में ओमीक्रोन के 161 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह जारी आंकडों में यह जानकारी दी। ओमीक्रोन स्वरूप के 1,431 मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं और इनमें से 488 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से बाहर चले गए हैं। ओमीक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351,केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आए हैं।
24 घंटे में कोरोना के आंकड़े 20 हजार के पार
मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना(Covid-19)के 22,775 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 8,949 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं। एक दिन में मरने वालों की संख्या 406 दर्ज की गई है। कोविड-19 के दैनिक मामले 65 दिन बाद 16,000 से अधिक के आंकडे को पार कर गए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई है। 406 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,81,080 हो गई है। देश में छह अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 22,431 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 30 नवंबर को एक्टिव रोगियों की संख्या एक लाख के पार चली गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, उपचाराधीन मामले संक्रमण के मामलों का 0.30 प्रतिशत हैं, जबकि संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.32 प्रतिशत है। इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,420 की वृद्धि हुई है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *