नई दिल्ली : देश में आज कोरोना संकट के दो साल पूरे हो गए। 30 जनवरी 2020 को ही केरल में पहला मामला सामने आया था। इन दो सालों में साल 2021 में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी और इस दौरान कई लोगों की जान चली गई। वहीं अब ओमिक्रॉन वैरिएंट का कहर जारी है। देश में अब तक ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 20 हजार को पार कर गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोरोना के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 2.34 लाख नए मामले रिपोर्ट किए गए तो वहीं 3.52 लाख लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इस दौरान 893 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों के बाद एक्टिव केस की संख्या घटकर 18 लाख पर आ गई है वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट में हल्का उछाल देखा गया और यह 14.50 प्रतिशत पर है। घटते केस और बढ़ते मौत के आंकड़ों ने सरकार को भी परेशान कर रखा है।

75% से अधिक योग्य आबादी का संपूर्ण टीकाकरण

देश में 75% से अधिक योग्य आबादी का संपूर्ण टीकाकरण हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी है।

केरल में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा

केरल सरकार ने राज्य में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। बता दें कि राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

लगातार दूसरे दिन लगभग 900 लोगों की मौत

देश में कोरोना एक बार फिर से खतरनाक होता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन लगभग 900 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.34 लाख मामले सामने आए हैं और 893 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 3,52,784 लोग स्वस्थ भी हो गए।

दिल्ली में बीते दो सप्ताह में कोरोना के मामलों में एक तिहाई की कमी

दिल्ली में बीते दो सप्ताह में कोरोना के मामलों में एक तिहाई की कमी आई है। वहीं संक्रमण दर 7.41 फीसदी हो गई है। दिल्ली में शनिवार को 4,483 मामले सामने आए थे और 28 लोगों की मौत हो गई थी।

कोरोना संक्रमण का सबसे पहला शिकार 20 साल की युवती आई थी

कोरोना वायरस संक्रमण का पहला शिकार केरल की 20 साल की युवती थी। दरअसल, वह युवती 25 जनवरी 2020 को चीन के वुहान शहर से लौटी थी और 30 जनवरी को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *