नई दिल्ली : देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख से नीचे पहुंच चुकी है, लेकिन बुधवार को फिर से नए कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,615 नए मामले सामने आए। यह संख्या कल के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा है। मंगलवार के आंकड़े के अनुसार कोरोना के 27,409 मामले सामने आए थे। यह संख्या शनिवार के आंकड़ों से लगभग 25 फीसदी कम थी। हालांकि, एक बार फिर से इन मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
इस बीच कोरोना से होने वाली दैनिक मृत्यु की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मंगलवार को देश भर में 347 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई थी, लेकिन बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर 514 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, 82,988 लोग ठीक होकर घर भी लौट गए।
लगातार घट रही सक्रिय मरीजों की संख्या
बुधवार को 11 फीसदी ज्यादा कोरोना मरीजों के बीच राहत भरी खबर यह है कि देश में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब चार लाख से कम सक्रिय मरीज हैं। यह संख्या 3,70,240 पहुंच चुकी है। यह कुल कोरोना मरीजों का 0.87 प्रतिशत है। वहीं दैनिक संक्रमण दर में भी गिरावट जारी है, जो घटकर 2.45 फीसद पहुंच चुकी है।
राज्यों के पास 11 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक वैक्सीन की 171.48 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 11.88 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं।
एक नजर में कोरोना के आंकड़े
कुल मामले: 4,27,23,558
सक्रिय मामले: 3,70,240
कुल रिकवरी: 4,18,43,446
कुल मौतें: 5,09,872
कुल वैक्सीनेशन: 1,73,86,81,675