नई दिल्ली, एजेंसी : सरकार का माल एवं सेवा (जीएसटी) संग्रह अगस्त 2021 में 1,12,020 करोड़ रुपये रहा है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि अगस्त में 1,12,020 करोड़ रुपये के कुल जीएसटी संग्रह में सकल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) की हिस्सेदारी 20,522 करोड़ रुपये रही, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) की हिस्सेदारी 26,605 करोड़ रुपये रही, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) की हिस्सेदारी 56,247 करोड़ रुपये और सेस (Cess) की हिस्सेदारी 8,646 करोड़ रुपये रही।

जुलाई में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 33 फीसदी बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। इस आंकड़े से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था एक बार फिर से तेजी से पटरी पर आ रही है। अगस्त 2021 के लिए राजस्व का आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 30 फीसदी अधिक है। महीने के दौरान, घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 27 फीसदी अधिक है।

मालूम हो कि लगातार नौ महीने तक जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था। इसके बाद जून 2021 में यह नीचे आ गया। इसकी वजह जून के संग्रह का मई के लेनदेन से संबंध था। मई, 2021 के दौरान कोविड-19 की वजह से ज्यादातर राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ था।हालांकि कोविड-19 से संबंधित अंकुशों में ढील के साथ जुलाई का जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि राजस्व संग्रह में वृद्धि अब स्थाई रूप से होनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *