BUDAUN SHIKHAR
NATIONAL NEWS

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 पर बारिश का प्रकोप जारी है. गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया. नॉटिंघम में दिनभर बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो पाया. बारिश लगातार रुक-रुककर होती रही और इस वजह से आखिर में रेफरी ने मैच को रद्द कर दिया. मैच रद्द होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों को 1-1 अंक मिल गया है. भारत के 3 मैचों में 5 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. न्यूजीलैंड 7 अंकों के साथ पहले नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.
