कोलकाता, एजेंसी । पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के तहत सोमवार को  कालिमपोंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। इसके लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।  भीड़ ने अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी के जिंदाबाद के नारे तो लगाए ही साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगाए। गृहमंत्री ने कहा, ‘ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि यदि NRC लाया जाएगा तो गोरखाओं को निकाला जाएगा। अब तक NRC नहीं आया है। लेकिन यदि यह लागू भी होता है तो एक भी गोरखा को बाहर नहीं निकाला जाएगा। तृणमूल कांग्रेस झूूठ बोलती है।’

उन्होंने कहा, ‘गोरखा और भाजपा का गठबंधन ईश्वर ने बनाया है। भगवान ने गोरखा और भाजपा को भाई-भाई बनाकर भेजा है। कांग्रेस, कम्यूनिस्टों और TMC को गोरखाओं के बलिदान का पता नहीं है। मेरे गोरखा भाई सरहद पर भारत मां के लिए जान देने में कभी पीछे नहीं रहे।’ उन्होंने कहा, ‘CPM ने जुल्म किया और 1200 से ज्यादा गोरखा भाईयों की जान गई और आपको न्याय नहीं मिला। फिर दीदी ने भी गोलीबारी करके गोरखाओं की जान ली। आपको न्याय नहीं मिला। भाजपा की सरकार बनाईये इन सारे अन्यायों पर SIT बैठाकर जेल की सजा होगी।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *