प्रतिनिधि द्वारा
एटा। लखीमपुर बवाल के विरोध में प्रगति समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने जीटी रोड पर जाम लगाया। शहर में जुलूस निकालते हुए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। गांधी मार्केट स्थित जिला कार्यालय से जुलूस शुरू हुआ, जो जीटी रोड होते हुए कचहरी रोड तिराहे पर पहुंचा। यहां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर यातायात को जाम कर दिया। सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
वहीं किसानों के हत्यारोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की। करीब 15 मिनट जाम लगाने के बाद कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां धरना स्थल पर न जाकर डीएम आवास की ओर जाने लगे। जिस पर पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर रोका। डीएम से मुलाकात की बात कहते हुए कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। वहां पहुंचे डिप्टी कलक्टर अबुल कलाम को ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। बाद में एसडीएम सदर अलंकार अग्निहोत्री वहां आए। जिन्हें ज्ञापन दिया गया।
जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन काले ने कहा कि लखीमपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। किसानों और घटना में मृत मीडियाकर्मी के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये तथा सरकारी नौकरी दी जाए। आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की जाए और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए। इस दौरान सुमंत यादव, समीउद्दीन, सुरजीत यादव, दलवीर सिंह, नीरज यादव, वीरेंद्र सिंह, विकास गौतम, मनोज कुमार, बन्ने खां, ताहिर हुसैन, रंजीत चौहान, रवींद्र यादव, अशोक, आदेश जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गिरफ्तारी देने पहुंचे कांग्रेसी
कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी महासचिव पर कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को गिरफ्तारी देने के लिए कोतवाली नगर पहुंचे। काफी देर तक पुलिस से बहस चली। बाद में वहां पहुंचकर एसडीएम सदर अलंकार अग्निहोत्री ने उनका ज्ञापन लिया। इस दौरान संगठन उपाध्यक्ष अनिल सोलंकी, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान अली, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस नीलमा राज, सुरेंद्र कुमार, नौशाद अली, गगन सविता, सर्वेश कुमार, चंद्रशेखर यादव, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।