लोनी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पांच साल पहले राज्य में कुंडल नोच लिया जाता था। खेत से ट्रैक्टर उठाकर ले जाते थे। भैंस की चोरी होती थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी। पांच सालों में योगी के शासन में न फावड़ा चोरी हुआ न ट्रैक्टर। अगर चोरी होता है, तो वह बच नहीं सकता।

उन्होंने कहा जब देश में अटल बिहारी बाजपेई ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली तो दलों ने कहा था कि अटल जी सांप्रदायिक हैं। भारत माता की जय कहना, वंदे मातरम कहना, 370 धारा हटाना, राम मंदिर निर्माण की बात करना, अपने को हिंदू कहना सांप्रदायिक है तो वह सांप्रदायिक हैं। यह बात अटल जी ने संदन में कही थी। प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाला जब देश का प्रधानमंत्री बनता है तो अयोध्या में श्रीराम के मंदिर की नींव रखी जाती है। आज भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। हिंदुस्तान का सिर ऊंचा हो रहा है। सपा, बसपा, कांग्रेस का एक दल बना है। यह दल नहीं दलदल है। सांसद वीके सिंह ने कहा कि लोगों में अपने मन के अंदर ठान लेना है कि हम कमल का बटन दबाएंगे। इस मौके पर अरुण वशिष्ठ, प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर, डॉ. विनोद बंसल, सतपाल प्रधान, राहुल बैंसला, कृष्ण बंसल, डॉ. परमेंद्र, अनुप बैंसला, पवन मावी, हिमांशु शर्मा मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *