लखनऊ । यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी को भाजपा ने तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव सपा से नाराज चल रही हैं और जल्द ही वह भाजपा में शामिल हो सकती हैं। ये बात बुधवार को सही साबित हुई। अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थामते ही सपा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने भाजपा की नीतियों की जमकर तारीफ की। इस दौरान अपर्णा ने कहा, मेरे लिए राष्ट्र सबसे जरूरी है। मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं। मैं हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित रही हूं। इसके अलावा भाजपा की जनकल्याणी नीतियों ने मुझे काफी प्रभावित किया। स्वच्छ भारत मिशन और महिलाओं की स्वावलंबी योजनाओं से बड़ा परिवर्तन देखने को मिला।

अपर्णा ने कहा, बीजेपी को और मजबूत बनाने के लिए जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे अच्छी तरह निभाऊंगी। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मुझे खुशी है कि अपर्णा यादव भाजपा परिवार की सदस्य हैं। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव अपने परिवार में भी असफल रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में भी अखिलेश जी असफल रहें हैं, साथ ही वह परिवार में भी असफल रहे हैं। इसी वजह से वह विधानसभा चुनाव लड़ने से भी बच रहे हैं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, सपा के शासन में न बेटा, न बेटी और न किसान, कोई सुरक्षित नहीं था। अगर किसी की गिरफ्तारी होती थी तो मियां जान का फोन आ जाता था। बता दें कि अपर्णा यादव सपा में रहते हुए भी कई बार खुले मंच से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ कर चुकी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *