लखनऊ । मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने करीब साढ़े वर्ष के कार्यकाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पहली बार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर का रुख किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन के शीर्ष सोमवार की रात ही भाजपा की कोर कमेटी की बैठक सीएम के सरकारी आवास में हुईपदाधिकारियों तथा आरएसएस के बड़े पदाधिकारी के साथ केशव प्रसाद मौर्य के घर पर दोपहर का भोजन भी किया।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में सीएम योगी आदित्यनाथ का मंगलवार दोपहर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर जाना काफी चर्चा का विषय बना है। मुख्यमंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सरकारी आवास पर पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वंत्रत देव सिंह, भाजपा उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल, आरएसएस के सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल तथा क्षेत्र प्रचारक अनिल कौशल भी लंच में थे।

इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की शादी की बधाई वाली औपचारिकता भी पूरी की। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर जाना उत्तर प्रदेश भाजपा तथा प्रदेश में एक जुटता का संदेश देने की कोशिश है। वहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ करीब डेढ़ घंटा तक रहे। बताया जाता है कि लंबे समय से दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच आपसी मनमुटाव भी काफी चर्चा में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *