अतरौली (अलीगढ़) :  केंद्रीय गृहमंत्री अमित ने केएमबी इंटर कालेज में अतरौली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आप लोगों से निवेदन करने आया हूं, आप लोगों ने 2014 में देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनाई, 2017 में प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाई। सपा-बसपा बुआ भतीजा की जातिवाद वाली सरकारों में उत्तर प्रदेश में जंगलराज और अराजकता कायम होने के साथ दिशाहीनता की स्थिति हो गई थी।

उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य बन गया था। 2017 से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है केंद्र और प्रदेश की सरकार ने प्रदेश की दिशा और दशा को बदलकर विकास की राह पर ला दिया है, मोदी के राज में हर गरीब के घर में शौचालय पहुंचा है अगर प्रदेश में सपा सरकार होती तो हर गरीब के घर में ना शौचालय पहुंचते और ना बिजली आती ना गैस सिलेंडर पहुंचता।

देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में हर आदमी को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना वैक्सीन का विरोध करते थे, लेकिन आज मजबूर होकर उन्होंने भी अपने बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई है। अगर हम अखिलेश यादव की बात में आ जाते तो क्या दूसरी लहर में हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते थे, उन्होंने कहा कोरोना काल काल में देश की अर्थव्यवस्था एकदम ठप हो गई, सभी कल कारखाने व्यापार ठप हो गए। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 करोड़ गरीबों के लिए ने माह में दो बार राशन वितरण कराया।

अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा के कार्यकाल में पुलिस भी गुंडों से डरती थी तो जनता का क्या हाल होगा। योगी आदित्यनाथ की सरकार में प्रदेश में या तो पहला गुंडे जेल में है या दूसरा प्रदेश से पलायन कर गए हैं अगर तीसरा कोई गुंडा मौजूद है तो वह समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी की सूची में है।

अगर आप लोग सपा की सरकार प्रदेश में लाए तो प्रदेश के कल कारखाने और व्यापार बंद हो जाएंगे और फिर गुंडाराज अपहरण, हत्या, लूट, डकैती जैसे आपराधिक घटनाओं का राज हो जाएगा। सपा-बसपा कांग्रेस कभी धारा 370 को हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना सकते थे क्या लेकिन आप लोगों के मत की ताकत से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और मिनटों में धारा 370 को खत्म करके कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया गया।

अलीगढ़ की ताला फैक्टरी पर बुआ-भतीजे ने ताला लगा दिया था लेकिन हमने वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत अलीगढ़ के ताले को शुरू करा दिया है। अखिलेश पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज अखिलेश अन्न की पोटली लेकर निकल रहे हैं, और जनता को गुमराह कर रहे हैं। इत्र व्यापारी के यहां छापा पड़ा तो अखिलेश यादव को परेशानी हुई इससे निश्चित ही समझ में आता है इत्र कारोबारी के साथ समाजवादी पार्टी का रिश्ता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *