मिरहची : कासगंज स्थित बारह पत्थर मैदान पर आयोजित रैली में शामिल होने को जा रहे जनविश्वास रथयात्रा का कस्बा मिरहची चौराहे पर क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फूलमाला पहनाकर पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत के पश्चात रथयात्रा कासगंज की ओर रवाना हो गई। स्वागत से अभीभूत रथयात्रा का संचालन कर रहे केंद्रीय सहकारिता मंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि आप लोग किसी के बहकावे में न आयें। प्रदेश में पुन: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बन रही है। जन विश्वास यात्रा का क्षेत्रीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम, मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाये। जन विश्वास यात्रा का स्वागत करने वालों में क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, राकेश यादव, किरन वर्मा, हिमालय राजपूत, महेश वर्मा, रिंकू वर्मा, रमेश चंद्र वर्मा सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।