बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत जनपद कासगंज में अवस्थित विधानसभा क्षेत्र 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली के लिये कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। जिसके तहत निर्वाचन की अधिसूचना 25 जनवरी को जारी होगी और नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 01 फरवरी 2022, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 02 फरवरी को, नाम वापसी 04 फरवरी को, मतदान 20 फरवरी तथा मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आदर्श चुनाव आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध 08 जनवरी 2022 से सम्पूर्ण प्रदेश में लागू हो गये हैं। निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन की पूरी तैयारियां हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता का शतप्रतिशत पालन करने में सभी सहयोग करें।