गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इंटरनेट मीडिया ही वह माध्यम है, जिसमें तत्काल संवाद का विकल्प खुला रहता है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता खुद को हमेशा तैयार रखें और किसी भी घटना पर चल रहे संवाद मेें अपनी हिस्सेदारी तय कर करें। सरकार पर उठने वाले हर सवाल का तत्काल जवाब दें। मुख्यमंत्री शुक्रवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में भाजपा की ओर से आयोजित आइटी और मीडिया सेल की कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हमारे ऊपर हो रहे हमले
उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आज हर खबर हमारे पास तक तत्काल पहुंच रही है। हर व्यक्ति के जेब में समाचारों को पाने के लिए एंडरायड फोन उपलब्ध है। आज जिन लोगों की मौके पर उपस्थिति नहीं है, वह भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हमारे ऊपर हमले करते हैं। उन हमलों का जवाब देने के लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा। ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए ही कार्यशाला आयोजित की जा रही है क्योंकि इसके लिए विशेष ट्रेनिंग होनी ही चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट मीडिया पर भाजपा, केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रभावी उपस्थिति है। हम उस पर अपनी सक्रियता बनाकर पार्टी से लेकर सरकार तक की मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। पार्टी की ओर से जारी उपलब्धियों को लाइक और री-ट्वीट कर सकते हैं। लाभान्वित परिवारों के लोग आपके आसपास ही होते है। अगर आप उन्हें इंटरनेट मीडिया के माध्यम से खुद से जोड़ ले तो सरकार की उपलब्धियों को आसानी से उनतक पहुंचा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया पर कंटेंट को छोटा और प्रभावशाली रखने की सलाह भी दी।
स्वास्थ्य मंत्री की पोती का मुख्यमंत्री ने कराया अन्नप्राशन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की पांच माह की पोती मृगाक्षी का अन्नप्राशन कराया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी वसुंधरा, पुत्र कुंवर अभय सिंह व कुंवर अधिराज सिंह, पुत्र वधु सहयोगी योगेंद्र नाथ मिश्र भी मौजूद रहे। अन्नप्राशन के लिए स्वास्थ्य मंत्री अपने परिवार के साथ सुबह 10 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। पहले मुख्यमंत्री ने खीर खिलाकर अन्नप्राशसन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, उसके बाद मृगाक्षी काे शक्तिपीठ में ले जाकर चंदन का टीका लगाया और चुनरी ओढ़ाई। मुख्यमंत्री का बाल प्रेम जागा तो उन्होंने मृगाक्षी को गोद में लेकर थोड़ी देर खेलाया और फिर खिलौना भेंट दिया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के सहयोगी योगेंद्रनाथ मिश्र और बृजेश मणि मिश्र भी मौजूद रहे।