पीलीभीत : सीएम योगी आदित्याथ ने डबल इंजन की सरकार का जुमला प्रयोग किया। उन्होंने पूरनपुर में आयोजित जनसभा में कहा हमारी डबल इंजन की सरकार राशन की डबल डोज दे रही है।यह संभव हुआ क्योंकि आपने चारों सीटों पर भाजपा विधायक को चुनकर भेजा। भाजपा ही स्वाबलंबन, सुरक्षित माहौल दे सकेगी। पूर्व मंत्री डा विनोद तिवारी के नेतृत्व में पूरनपुर में चुनाव लड़ा जा रहा है। बंगाली समाज के लिए कमेटी गठित कर दी है।
हमने अन्नदाताओं का 36000 करोड़ का कर्ज माफ किया। इसमें पीलीभीत के 53400 से अधिक किसानों का कर्ज माफ हुआ।आज किसान के खाते में 6000 रुपये सालाना आ रहे हैं। 1 लाख 60 हजार करोड़ का गन्ना भुगतान हो चुका है। सपा सरकार ने विधवा, दिव्यांग व वृद्ध पेंशन को रोक दिया था। हमने 43 लाख से अधिक गरीबों को आवास उपलब्ध कराया। आज आपसे कहने आया हूँ कोरोना में फ्री में इलाज, टेस्टिंग व वैक्सीन उपलब्ध कराई है। कोरोना हारेगा भारत जीतेगा देखिए तीसरी लहर में उत्तर प्रदेश सुरक्षित रहा। लोग वैक्सीन को मोदी वैक्सीन नाम देते थे। आज अगर वैक्सीन ने जान बचाई है तो विपक्षियों को मुंह तोड़ जबाब दीजिये।
पूरनपुर से बाबूराम पासवान को आशीर्वाद दीजिये। अपने भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मंत्री डा विनोद तिवारी का नाम लेते हुए कहा कि हमारी पूरी टीम बाबूराम पासवान के लिए भारी मतों से जिताने के लिए काम कर रही है।गौरतलब है डा विनोद तिवारी स्थानीय ब्राह्मण मतदाताओं में खास प्रभाव रखते हैं। संभवतः इसी के चलते मुख्यमंत्री ने डा विनोद तिवारी को अपने भाषण में तवज्जो दी है।